योगेश कथुनिया ने प्रधानमंत्री मोदी से कही दिल की बात, कहा- आप हमारे Param Mitra...
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर पेरिस पैरालंपिक के भारतीय दल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया भी मौजूद थे।
पेरिस पैरालंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय पैरा एथलीटों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव भी शेयर किए। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर पेरिस पैरालंपिक के भारतीय दल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया भी मौजूद थे।
इस मुलाकात के दौरान जूडो में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाले पैरा एथलीट कपिल परमार ने पीएम मोदी को ब्लैक बेल्ट भेंट की। वहीं पुरुषों की डिस्कस थ्रो F56 फाइनल में सिल्वर मेडल जीतने वाले योगेश कथुनिया ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बताया है जो हमेशा उनका साथ देते हैं। पीएम मोदी से बातचीत के दौरान योगेश ने कहा कि लोगों के लिए पीएम का मतलब प्रधानमंत्री होता है, लेकिन मेरे लिए इसका मतलब परम मित्र होता है। आप हमारे लिए एक दोस्त की तरह हैं, जो हमेशा हमारा साथ देते हैं।
पीएम मोदी के साथ बातचीत का सभी ने आनंद लिया। पुरुषों की भाला फेंक सिल्वर मेडलिस्ट अजीत सिंह यादव ने बताया कि पीएम मोदी ने उन्हें ऑटोग्राफ दिया। अजीत ने कहा कि, मैं सिल्वर मेडल जीतकर बहुत खुश हूं। ये मेरे लिए एक खास अवसर था, अजीत सिंह को पीएम से ऑटोग्राफ भी मिला।
Watch: Paralympian silver medalist Yogesh Kathuniya says 'Param-Mitra' to PM Narendra Modi. He give credits to PM Modi's schemes for his consistency pic.twitter.com/5ocYcC8sIY
— IANS (@ians_india) September 13, 2024
अन्य न्यूज़