दस साल के आर्यमान सिंह ने जूनियर गोल्फ में इतिहास रचा

Young Aryaman Singh creates golf history
[email protected] । Aug 22 2017 2:50PM

दस वर्षीय गोल्फर आर्यमान सिंह ने सत्र का समापन शानदार तरीके से करते हुए इस साल इंडियन गोल्फ यूनियन-वेस्ट जोन की पहली पांच प्रतियोगिताओं में जीत का परचम लहराकर अपना ही क्षेत्रीय और राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ दिया।

पुणे। दस वर्षीय गोल्फर आर्यमान सिंह ने सत्र का समापन शानदार तरीके से करते हुए इस साल इंडियन गोल्फ यूनियन-वेस्ट जोन की पहली पांच प्रतियोगिताओं में जीत का परचम लहराकर अपना ही क्षेत्रीय और राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ दिया। आर्यमान को क्षेत्रीय स्तर पर चार साल में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है। उन्होंने जिस भी टूर्नामेंट में भाग लिया, प्रत्येक में खिताब अपनी झोली में डाला। मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार उनके लगातार जीत दर्ज करने का सिलसिला 1,266 दिन तक का हो गया है जो भारत में जूनियर गोल्फ के इतिहास में सबसे बड़ा है। 

उन्होंने अहमदाबाद के केन्सविले गोल्फ कोर्स में ट्राफी जीतने के बाद अपने घरेलू कोर्स पूना क्लब गोल्फ कोर्स, ओक्सफोर्ड गोल्फ एंड कंट्री क्लब और गायकवाड़ बड़ौदा गोल्फ कोर्स में खिताब जीते। अहमदाबाद के गुलमोहर ग्रीन्स गोल्फ कोर्स में उन्होंने लगातार चार वर्षों तक खिताब जीतने की लय जारी रखी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़