फाइनल में हारे बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य, रजत पदक से करना पड़ा संतोष

youth-olympics-badminton-lakshya-sen-wins-silver
[email protected] । Oct 13 2018 1:44PM

भारत के प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन युवा ओलंपिक खेलों के फाइनल में चीन के लि शिफेंग से सीधे गेम में हार गए और उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

ब्यूनस आयर्स। भारत के प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन युवा ओलंपिक खेलों के फाइनल में चीन के लि शिफेंग से सीधे गेम में हार गए और उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। मौजूदा जूनियर एशियाई चैम्पियन सेन को 42 मिनट तक चले इस मुकाबले में 15–21, 19–21 से पराजय झेलनी पड़ी। उसने जुलाई में एशियाई चैम्पियनशिप क्वार्टर फाइनल में शिफेंग को सीधे गेम में हराया था लेकिन चीनी खिलाड़ी ने इसका बदला चुकता कर लिया।

पहले गेम में शिफेंग ने शुरूआती बढत लेकर स्कोर 14–5 कर लिया । सेन ने हालांकि अंतर 13–16 का किया लेकिन लय बरकरार नहीं रख सके। चीनी खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक लेकर पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में शुरू में शिफेंग 8–7 से आगे था लेकिन बाद में सेन ने अंतर 11–14 का कर दिया। चीनी खिलाड़ी ने तीन अंक का अंतर बनाये रखा और 19–21 से ये गेम भी अपनी झोली में डाला।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़