शीर्ष 100 में जगह बनाने के करीब पहुंचे युकी भांबरी

yuki bhambri reached the near top 100
[email protected] । Feb 19 2018 3:46PM

युकी भांबरी भले ही चेन्नई ओपन चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल में हार गये लेकिन इस अच्छे प्रदर्शन के दम पर वह जारी ताजा एटीपी एकल रैंकिंग में 11 पायदान की लंबी छलांग लगाकर फिर से शीर्ष 100 में जगह बनाने के करीब पहुंच गये।

नयी दिल्ली। युकी भांबरी भले ही चेन्नई ओपन चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल में हार गये लेकिन इस अच्छे प्रदर्शन के दम पर वह जारी ताजा एटीपी एकल रैंकिंग में 11 पायदान की लंबी छलांग लगाकर फिर से शीर्ष 100 में जगह बनाने के करीब पहुंच गये। युकी फाइनल में आस्ट्रेलिया के जार्डन थाम्पसन से 5-7, 6-3, 5-7 से हार गये थे लेकिन इस एटीपी टूर्नामेंट में उपविजेता बनने पर पुरूष एकल रैंकिंग में लाभ हुआ और वह अब 101वें स्थान पर पहुंच गये हैं जो पिछले दो साल में उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। यह भारतीय खिलाड़ी आखिरी बार फरवरी 2016 में एक सप्ताह के लिये शीर्ष 100 में (99वें स्थान) पर पहुंचा था लेकिन इसके बाद चोटों से जूझने के कारण उनकी रैंकिंग में लगातार गिरावट आती रही और एक समय वह 552वें स्थान पर पहुंच गये थे। कोर्ट पर वापसी करने के बाद हालांकि उनकी रैंकिंग में लगातार सुधार होता रहा। 

रामकुमार रामनाथन भारतीय खिलाड़ियों में युकी के बाद दूसरे स्थान पर हैं। रामकुमार एक पायदान ऊपर 140वें स्थान पर पहुंच गये हैं। सुमित नागल भी एक स्थान ऊपर 216वें नंबर पर पहुंच गये हैं। पुरूष युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना पहले की तरह 20वें स्थान पर बने हुए हैं और भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं। उनके बाद दिविज शरण (42), लिएंडर पेस (49) और पुरव राजा (57) का नंबर आता है। पेस दो पायदान नीचे खिसके हैं। महिलाओं की डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा 14वें स्थान पर बनी हुई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़