डेविस कप खिलाड़ी युकी ने दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी को हराया

Yuki Bhambri shocks world number 12
[email protected] । Mar 12 2018 3:46PM

भारत के डेविस कप खिलाड़ी युकी भांबरी ने अपने कैरियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी लुकास पोउले

इंडियन वेल्स। भारत के डेविस कप खिलाड़ी युकी भांबरी ने अपने कैरियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी लुकास पोउले को हराकर इंडियन वेल्स मास्टर्स के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दुनिया के 110वें नंबर के खिलाड़ी युकी ने नौवीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी को एक घंटे 14 मिनटमें 6 . 4, 6 . 4 से हराया। युकी ने क्वालीफाइंग दौर जीतकर मुख्य ड्रा में जगह बनाई है। उनके कैरियर की यह सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने अगस्त 2017 में सिटी ओपन में गत चैम्पियन और दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी गाएल मोंफिल्स को हराकर सनसनी फैला दी थी।

उन्होंने चेन्नई ओपन 2014 में दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी फेबियो फोगनिनी को हराया था लेकिन इतालवी खिलाड़ी ने फिटनेस कारणों से कोर्ट छोड़ दिया था। इस जीत से युकी को 45 रैंकिंग अंक और 47170 डालर मिलेंगे। अब उनका सामना दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के सैम क्वेरी से होगी जिन्होंने जर्मनी के मीशा ज्वेरेव को 6 . 4, 7 . 5 से हराया। रोहन बोपन्ना पुरूष युगल के पहले ही दौर में एडुआर्ड रोजर वेसलीन के साथ हारकर बाहर हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़