युकी आस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफाईंग में अंतिम दौर में हारे
[email protected] । Jan 14 2017 4:07PM
आस्ट्रेलियाई ओपन के एकल में कोई भारतीय नहीं खेलेगा क्योंकि युकी भांबरी क्वालीफाईंग के अंतिम दौर में अर्नेस्टो एस्कोबेडो से हार गये। युकी पहले सेट में 0-3 से पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने वापसी करके टाईब्रेकर में इसे 7-2 से जीता।
मेलबर्न। इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन के एकल में कोई भारतीय नहीं खेलेगा क्योंकि युकी भांबरी क्वालीफाईंग के अंतिम दौर में अर्नेस्टो एस्कोबेडो से हार गये। यह गैरवरीयता प्राप्त भारतीय अमेरिका के 21वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से दो घंटे छह मिनट तक चले मैच में 7-6, 2-6, 4-6 से हार गया। युकी पहले सेट में 0-3 से पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने वापसी करके टाईब्रेकर में इसे 7-2 से जीता।
अमेरिकी खिलाड़ी ने हालांकि इसके बाद शानदार खेल दिखाया और अगले दोनों सेट जीतकर साल के पहले ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में अपनी जगह सुरक्षित की। साकेत मयनेनी क्वालीफायर के पहले दौर में हार गये थे। युगल में भारत की तरफ से सानिया मिर्जा, लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना, पुरव राजा और दिविज शरण अपनी किस्मत आजमाएंगे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़