युवराज और कपिल देव लेंगे लारेस विश्व खेल पुरस्कार में हिस्सा

Yuvraj and Kapil will participate in the Lauras game awards
[email protected] । Feb 26 2018 8:27AM

भारतीय क्रिकेटर कपिल देव और युवराज सिंह सहित दुनिया के अपने अपने खेलों के दिग्गज खिलाड़ी 27 फरवरी को यहां होने वाले लारेस विश्व खेल पुरस्कार 2018 में हिस्सा लेंगे।

मोनाको। भारतीय क्रिकेटर कपिल देव और युवराज सिंह सहित दुनिया के अपने अपने खेलों के दिग्गज खिलाड़ी 27 फरवरी को यहां होने वाले लारेस विश्व खेल पुरस्कार 2018 में हिस्सा लेंगे। कपिल जहां आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के साथ लारेस विश्व खेल पुरस्कारों के अकादमी सदस्य हैं वहीं युवराज ब्रांड दूत के रूप में यहां पहुंचे हैं।

जो अन्य शीर्ष खिलाड़ी इसमें शिरकत करेंगे उनमें जर्मन टेनिस स्टार बोरिस बेकर, अमेरिकी टेनिस दिग्गज मार्टिना नवरातिलोवा, मोनिका सेलेस, पोल वॉल्ट के दिग्गज खिलाड़ी सर्गेई बुबका, अपने जमाने की मशहूर जिम्नास्ट नादिया कोमोनेची, शीर्ष एथलीट माइकल जानसन, अमेरिका के चोटी के तैराक मार्क स्पिट्ज और मिसी फ्रैंकलिन शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़