पोग्बा की वजह से फ्रांस का समर्थन कर रहे हैं युवराज

Yuvraj said that I am supporting France because of Pogba
[email protected] । Jun 21 2018 7:52PM

विश्व कप फुटबाल का खुमार भारतीय क्रिकेटरों के भी सिर चढकर बोल रहा है और चैम्पियन क्रिकेटर युवराज सिंह फीफा विश्व कप में अपनी पसंदीदा टीम ब्राजील की बजाय फ्रांस का समर्थन कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। विश्व कप फुटबाल का खुमार भारतीय क्रिकेटरों के भी सिर चढकर बोल रहा है और चैम्पियन क्रिकेटर युवराज सिंह फीफा विश्व कप में अपनी पसंदीदा टीम ब्राजील की बजाय फ्रांस का समर्थन कर रहे हैं। इसकी वजह है मैनचेस्टर युनाइटेड के उनके पसंदीदा खिलाड़ी पॉल पोग्बा जो फ्रांस के लिये खेलते हैं। युवराज ने यूट्यूब चैनल स्पोर्टस्क्रीनइंडिया से कहा, ‘पिछले कुछ विश्व कप में मैं ब्राजील के साथ था लेकिन इस साल फ्रांस का समर्थन कर रहा हूं। इसका कारण हैं पॉल पोग्बा जो मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी हैं।’

फुटबाल के शौकीन युवराज अक्सर मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रीमियर लीग मैच देखने ओल्ड ट्रैफर्ड जाते रहते हैं। भारतीय टीम अभ्यास के दौरान भी फुटबाल खेलती है । युवराज ने अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के फुटबाल कौशल पर भी टिप्पणी की। भारत की विश्व कप 2011 जीत के नायक ने कहा, ‘विराट बहुत फिट है और तेजी से दौड़ सकता है लेकिन वह गोल नहीं कर सकता। उसके पास कौशल है लेकिन फिनिशिंग नहीं है। उसे इस पर काम करना होगा।’

उन्होंने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या फुटबाल के लिये नहीं बने हैं। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह को फुटबाल नहीं खेलना चाहिये। हार्दिक पंड्या भी खराब फुटबालर है। उसे अपने खेल में सुधार करना होगा। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘रोहित शर्मा भयानक फुटबाल खिलाड़ी है। वह गेंद पास कर देता है और हिलता भी नहीं है। हमेशा आफ साइड में खड़ा रहता है। जहीर खान भी दौड़ना नहीं चाहता। आशीष नेहरा को तो खेलना ही नहीं चाहिये। जब भी फुटबाल खेलता है, चोटिल हो जाता है।’ यह पूछने पर कि उनकी नजर में अच्छा फुटबालर कौन है, युवराज ने कहा, ‘माही (धोनी) बेहतरीन फुटबालर है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़