युवराज ने बढ़ाया कैंसर से जूझते 11 वर्षीय प्रशंसक का हौसला

Yuvraj Singh''s gesture for young fan suffering from cancer is touching hearts
[email protected] । May 11 2018 4:20PM

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपने 11 साल के प्रशंसक की पुरानी ख्वाहिश पूरी करते हुए उससे मुलाकात की। यह लड़का पिछले एक दशक से रक्त कैंसर से जूझ रहा है।

इंदौर। किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपने 11 साल के प्रशंसक की पुरानी ख्वाहिश पूरी करते हुए उससे मुलाकात की। यह लड़का पिछले एक दशक से रक्त कैंसर से जूझ रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब के एक प्रवक्ता ने बताया कि युवराज गुरुवार शाम अभ्यास सत्र के दौरान स्थानीय होलकर स्टेडियम में रॉकी दुबे (11) से मिले और उसे दुलारते हुए उसका हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने लड़के को बैग, कैप और टी-शर्ट तोहफे में दी। इस टी- शर्ट पर युवराज समेत किंग्स इलेवन पंजाब के कई खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि उभरता क्रिकेटर रॉकी युवराज का प्रशंसक है। वह अपने चहेते क्रिकेटर से मिलने के लिये पिछले कई दिनों से प्रयास कर रहा था। विश्व कप 2011 में भारत की खिताबी जीत के सूत्रधार रहे युवराज कैंसर से जूझकर इस घातक बीमारी पर विजय प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने रॉकी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। रॉकी के परिवार के एक नजदीकी शख्स ने बताया कि यह लड़का जब केवल एक साल का था, तब उसके परिजन को पता चला कि उसे रक्त कैंसर है– उन्होंने बताया कि रॉकी का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। बोन मैरो प्रत्यारोपण के लिये उसे आज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़