जहीर खान और आरपी सिंह ने टी10 लीग से किया करार

zaheer-khan-and-rp-singh-deal-with-t10-league
[email protected] । Oct 23 2018 2:43PM

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम इसके प्रतिभा तलाश कार्यक्रम के निदेशक होंगे। आठ टीमों के बीच 21 नवंबर से दो दिसंबर तक यह लीग शारजाह में खेली जायेगीं।

मुंबई। भारत के सफलतम तेज गेंदबाजों में शुमार जहीर खान और आर पी सिंह ने 21 नवंबर से शुरू हो रही दूसरी टी10 लीग खेलने के लिये करार किया है। जहीर और आर पी के अलावा प्रवीण कुमार, एस बद्रीनाथ और रीतिंदर सिंह सोढी भी इस लीग में खेलेंगे। आयोजकों ने आज एक बयान में इसकी जानकारी दी। विश्व कप 2011 विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे जहीर ने सभी प्रारूपों में मिलाकर 600 से अधिक विकेट लिये हैं।

पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेने वाले आर पी दक्षिण अफ्रीका में 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम में थे। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे। बद्रीनाथ की गिनती सबसे सफल प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों में होती है। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और शाहिद अफरीदी को इस लीग का आइकन चुना गया था।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम इसके प्रतिभा तलाश कार्यक्रम के निदेशक होंगे। आठ टीमों के बीच 21 नवंबर से दो दिसंबर तक यह लीग शारजाह में खेली जायेगीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़