मोबाइल से भुगतान को आसान करने आया 'भीम'

भीम मोबाइल एप्प सरकार के पुराने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का नया रूप है जिसके द्वारा डिजिटल पेमेंट लिया व भेजा जा सकता है।

भारत में नोटबंदी का दर्द झेल रही आम जनता के लिए हमारे प्रधानमंत्री ने मरहम लगाने का काम किया है। इंडिया को कैश फ्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में नया पेमेंट एप्प भीम (BHIM या Bharat Interface for Money) लॉन्च किया है। भीम मोबाइल एप्प सरकार के पुराने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का नया रूप है जिसके द्वारा डिजिटल पेमेंट लिया व भेजा जा सकता है। भीम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बनाया है। यह पेमेंट और लेनदेन के लिए आसान और सुरक्षित माध्यम है। इसके अलावा एप्प के इस्तेमाल से अपना अकाउंट बैलेंस भी चेक कर सकते हैं। सबसे ज़बरदस्त बात है ये है कि ये भीम एप्प अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। और सरकार का कहना है कि वो जल्द ही भीम एप्प को अन्य भाषाओँ में भी लेकर आएगी।

कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुए इस भीम एप्प ने गूगल प्ले स्टोर पर 'टॉप फ्री' कैटेगरी में पहले नंबर पर स्थान पा लिया है। अधिक डाउनलोड की वजह से प्ले स्टोर में भीम एप्प ट्रेंड कर रहा है और वॉ‌ट्सएप, फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर जैसे ऐप्स को पछाड़ चुका है। गूगल प्ले स्टोर के रिव्यू के मुताबिक करीब एक लाख लोगों में से 70 हजार ने एप्प को 5 स्टार रेटिंग दी है और इससे करीब 5 लाख ट्रांज़ैक्शन भी हुए हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्प को ओवरऑल 4.1 रेटिंग मिली है। 

तो अगर आपने इसे डाउनलोड करने का मन बना लिया है तो पहले इसके बारे में विस्तार से जान लें। आइये जानते हैं इस एप्प की खास बातें और कैसे करें इसे इस्तेमाल:-

जानें भीम एप्प की खास बात:-

1. भीम एक फ्री एप्प है और आप इसे गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

2. इस एप्प की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी स्मार्टफोन या इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है। इसे साधारण फोन से भी ऑपरेट किया जा सकता है।

3. इस एप्प के ज़रिये आप अपने फोन नंबर को आपके बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं। यदि आप दूसरा कोई बैंक खाता इससे लिंक करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं लेकिन एक बार में एक ही खाता इस एप्प से लिंक हो सकता है।

4. आप बैंक खाते को लिंक करके खरीददारी या किसी तरह का लेन-देन कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आप सीधे अपने खाते में पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं। 

5. इस एप्प से भुगतान करने के लिए बस दुकानदार के मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है। 

6. इसके अलावा इस एप्प में स्कैन और क्यूआर कोड के जरिए भुगतान करने की सुविधा भी है।

7. मोबाइल फोन में डाउनलोड होने के बाद *99# टाइप करने के बाद इसका मेन्यू खुल जाता है जिसके ज़रिये आप सभी प्रकार की जानकारियां ले सकते हैं।

8. इस एप्प को शुरू करने के लिए ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) की ज़रूरत होती है। 

9. भीम एप्प के ज़रिये यूज़र एक बार में 10 हज़ार रुपये तक का भुगतान कर सकता है। लेन-देन के लिए यहां दिन में 20 हज़ार रुपये के भुगतान की सीमा तय की गई है। इससे ज्यादा पैसों का भुगतान करने के लिए आपको अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा। 

10. ध्यान रखें कि भीम एप्प का इस्तेमाल करते वक्त आप अपने फोन को रीबूट या स्विच ऑफ न करें। 

कैसे करें इस्तेमाल?

- सबसे पहले प्ले स्टोर से भीम एप्प डाउनलोड करें और अपने बैंक अकाउंट को इस एप्प में रजिस्टर करें।

- रजिस्ट्रेशन करने के साथ मेन मेन्यू में जाएं और बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें।

- इसके बाद अपना यूपीआई पिन ऑप्श्न को चुनें, जहां आपको अपने डेबिट कार्ड का 6 डिजिट वाला नंबर डालना होगा। इसके बाद आपको ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे डायल करने के बाद आपका यूपीआई पिन बन जाएगा। 

- इसके बाद आपका मोबाइल नंबर ही पेमेंट एड्रेस होगा। आपको हर बार अकाउंट नंबर डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

- पेमेंट का पता यूज़र का मोबाइल नंबर ही होगा।

- एक बार आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाए उसके बाद आप भीम एप्प से ट्रांज़ैक्शन शुरू कर सकते हैं।

कैसे भेजें पैसे? 

- भीम एप्प के ज़रिये पैसे भेजने के लिए होम स्क्रीन पर जाकर आपको पैसे भेजने के ऑप्शन को चुनना होगा

- जिस भी व्यक्ति को पैसे भेजने हैं उसका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें या आधार कार नंबर व वैरिफाइ करें।

- वैरिफाइ करने के बाद आपको भेजे जाने वाली रकम डालनी होगी। 

- इसके बाद आपका पहले से तय बैंक अकाउंट सामने आ जाएगा। 

- अब आप जैसे ही यूपीआई पिन डालेंगे वैसे ही पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।

- आप क्यूआर कोड स्कैन करके भी पेमेंट भेज सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। 

कौन-कौन से बैंक करते हैं सपोर्ट?

आंध्रा बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कैथॉलिक सीरियन बैंक, देना बैंक, डीसीबी बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज़ बैंक, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, कर्नाटक बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नैशनल बैंक, आरबीएल बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, साउथ इंडियन बैंक, सिंडिकेट बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक, इलाहाबाद बैंक। 

- शैव्या शुक्ला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़