एंड्रॉयड यूजर्स इन तरीकों से बचा सकते हैं अपने फोन का डेटा

Android users can save their phone data from these methods

स्मार्टफोन पर इंटरनेट इस्तमाल करने वाले अगर अपने डेटा को बचाना और इंटरनेट खर्च को कम करना चाहते हैं तो बस वे इन आसन तरीकों को अपनाए और बेफिक्र हो जाए।

स्मार्टफोन है तो उसमें इंटरनेट भी होगा और इंटरनेट है तो उसके लिए बड़े रिचार्ज भी करवाते ही होंगे। स्मार्टफोन पर इंटरनेट इस्तमाल करने के लिए आप न जाने हर महीने कितने पैसे खर्च कर देते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे आप अपने इंटरनेट खर्च को काफी हद तक कम कर पाएंगे। 

दरहसल, आज के समय में हम व्हाट्सएप और फेसबुक पर काफी समय बिताते हैं और आपको बता दें कि व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे ऐप में भी काफी डेटा इस्तमाल हो जाता है। इसके इलावा भी कई ऐसे ऐप्स हैं जो काफी डेटा इस्तमाल करते हैं, लेकिन अब आप बेफिक्र हो जाइए क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप काफी हद तक डेटा बचा पाएंगे। 

आइये जानते हैं कुछ टिप्स:

1. सिर्फ वाई-फाई मिलने पर ही ऐप को अपडेट करें:

आपके स्मार्टफोन को जैसे ही इंटरनेट मिलता है फ़ोन में मौजूद एप्लिकेशन अपने आप ही अपडेट होने लगते हैं जिसमें आपका काफी डेटा इस्तमाल हो जाता है। इसके लिए आपको बस फ़ोन के प्ले स्टोर में जाकर उसकी सेटिंग में बदलाव करना है और एप्लिकेशन को इंटरनेट मिलने पर अपडेट होने की बजाय वाई-फाई मिलने पर अपडेट होने के लिए सेट कर देना है। 

इस तरह बदलें सेटिंग- Play Store > Settings > General > Auto update apps > Auto-update apps over Wi-Fi only में बदल दें। अब आपके फ़ोन में मौजूद कोई भी ऐप अपने आप अपडेट नहीं होगा। 

2. व्हाट्सएप पर ऑटो मीडिया डाउनलोड को बंद करें:

आप व्हाट्सएप चलाते हैं और आपको लोग तस्वीरें और वीडियोज भेजते हैं जो अपने आप ही डाउनलोड हो जाती है और न जाने आपका कितना डेटा इसमें इस्तमाल हो जाता है। ये तस्वीरें और वीडियोज अपने आप इसलिए डाउनलोड हो जाती हैं क्योंकि आपके व्हाट्सएप पर ऑटो मीडिया डाउनलोड ऑन होता है, इसीलिए इस आप्शन को बंद कर अपने डेटा को सेव करें। 

आइये जानते हैं कि इस व्हाट्सएप पर इस आप्शन को कैसे बंद करते हैं।

व्हाट्सएप की सेटिंग में जाएं WhatsApp > Chats and calls > Media auto-download > disable auto-download पर सेट कर दें। अब आपकी चैट में मौजूद कोई भी तस्वीर या वीडियो अपने आप डाउनलोड नहीं होगी। फेसबुक और ट्विटर पर भी आप ऑटो मीडिया डाउनलोड आप्शन को बंद कर सकते हैं इसके लिए आपको बस ऐप की सेटिंग में जाना है और ऑटो मीडिया डाउनलोड आप्शन डिसएबल करना है। 

3. अपने इंटरनेट ब्राउज़र में डेटा सेवर मोड ऑन करें:

दुनिया भर में लोग सर्फिंग के लिए स्मार्टफोन पर क्रोम ब्राउज़र का इस्तमाल करते हैं और आप इस ब्राउज़र में डेटा सेवर मोड ऑन कर डेटा को बचा सकते हैं। बस आपको अपने क्रोम ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर Chrome Setting > Data Saver > Turn it on करना होगा। Data Saver ऑन करने के बाद जब भी आप गूगल पर कुछ भी सर्च करेंगे तो आपका डेटा कम इस्तेमाल होगा। क्रोम की तरह आप Opera Mini में भी डेटा सेवर ऑन कर डेटा को बचा सकते हैं।

-अर्चित गुप्ता

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़