Apple Event 2024: तय हो गया iPhone 16 सीरीज की लॉचिंग का दिन, जानें ऐपल इवेंट में क्या कुछ होगा खास
9 सितंबर को आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने का फैसला लिया है। बीते दिन ऐपल ने ऑफिशियली डेट का ऐलान कर दिया। इस इवेंट में iPhone 16 सीरीज के चार मॉडल आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स को लॉन्च किया जाएगा।
ऐपल ने 9 सितंबर को आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने का फैसला लिया है। बीते दिन ऐपल ने ऑफिशियली डेट का ऐलान कर दिया। इस इवेंट में iPhone 16 सीरीज के चार मॉडल आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, ऐपल अल्ट्रा वॉच की नई सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है। ऐपल ने इस इवेंट को it's Glowtime नाम दिया है। भारतीय समयानुसार, इस इवेंट को रात 10.30 बजे लाइव किया जाएगा।
आईफोन 16 के डिजाइन में कंपनी बदलाव कर सकती है, ये फोन आईफोन 12 के जैसे लुक के साथ आ सकते हैं। कंपनी इसमें नए कलर शेड्स भी शामिल कर सकती है। आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स के साइज में इजाफा हो सकता है। इसके साथ ही नए फीचर्स में कंपनी एक एक्शन बटन शामिल कर सकती है। जिसे सुविधानुसार इस्तेमाल किया जा सकेगा।
लीक डिटेल्स के मुताबिक, आईफोन 16 सीरीज के कैमरे के लिए खास कैप्चर बटन मिलेगा। इसमें बेहतरीन फोकस और जेस्टर कंट्रोल फीचर दिया जा सकता है। वहीं प्रो मॉडल्स में कंपनी अल्ट्रा वाइड लेंस को अपग्रेड कर सकती है।
iOS 18 के साथ यूजर्स को कई बड़े फीचर मिलने वाले हैं। इसमें यूजर्स प्राइवेसी, स्लो चार्जिंग, पासवर्ड भूलने जैसेी समस्या को सुलझाने के लिए नए-नए अपडेट्स शामिल हैं। इस पब्लिक बीटा वर्जन को यूजर्स आईफोन 15 सीरीज से लेकर SE तक के मॉडल में इस्तेमाल कर सकेंगे।
iphone 16 Pro Max का डिजाइन बहुत ही अट्रैक्टिव होगा। इसमें 6.9 इंच का बड़ा स्क्रीन होगा जो कि बहुत ही साफ और चमकदार दिखेगा। इस स्क्रीन से वीडियो और गेम्स का मजा दोगुना हो जाएगा। इस फोन की बैटरी बहुत मजबूत होगी और ये लंबे समय तक चलेगी। इसमें 4500mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इससे आपको बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अन्य न्यूज़