अगले साल लॉन्च होगा नया iPhone 17 Air, यहां जानें क्या कुछ होगा खास

 iPhone 17 Air
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 13 2024 5:12PM

रिपोर्ट के अनुसार iPhone 16 सीरीज में खास अपग्रेड नहीं होंगे। ऐसे में iPhone 17 सीरीज के लिए इंतजार करना बेहतर हो सकता है। यहां हम आपको आगामी आईफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। ब्लूमर्ग के मार्क गुरमन से आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एप्पल का एक अल्ट्रा थिन iPhone 17 मॉडल जारी करने का प्लान है।

Apple अगले महीने iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर सकता है, जिसकी बड़े स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है। वहीं अब एक इंडस्ट्री के इंटरनल सोर्स की हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार iPhone 16 सीरीज में खास अपग्रेड नहीं होंगे। ऐसे में iPhone 17 सीरीज के लिए इंतजार करना बेहतर हो सकता है। यहां हम आपको आगामी आईफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। 

ब्लूमर्ग के मार्क गुरमन से आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एप्पल का एक अल्ट्रा थिन iPhone 17 मॉडल जारी करने का प्लान है। जिसमें मॉडल नाम में Air शामिल हो सकता है। ये कथित तौर पर iPhone 17 और iPhone 17 Pro के बीच का प्रोडक्ट हो सकता है। गुरमन को उम्मीद है कि ये नया अल्ट्रा थिन मॉडल आईपीएल 12/13 मिनी और आईफोन 14-15 और 16 प्लस से ज्यादा लोकप्रिय होगा। 

गुरमन ने आईफोन 17 सीरीज के एयर मॉडल के अलावा आगामी अन्य आईफोन मॉडल के बारे में भी बताय है। अनुमान है कि एप्पल, आईफोन प्रो मॉडल के परफॉर्मेंस को छोटे मॉडल में शामिल करना चाहिए। लेकिन कंपनी कम से कम 2027 तक ये हासिल नहीं कर पाएगी। 

उन्होंने ये भी खुलासा किया कि आईफोन 17 सीरीज में एक अल्ट्रा आईफोन मॉडल हो सकता है, जो स्लिम फॉर्म फैक्टर बरकरार रखेगा, गुरमन के अनुसार, अल्ट्रा मॉडल अनुमानित आईफोन 17 स्लिम के मुकाबले में ज्यादा आकर्षक है। मिंग ची कुओ के अनुसार, नए आईफोन 17 स्लिम में 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जिसका रेजॉल्यूशन 2.740X 1,260 पिक्सल होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़