सिर्फ 6,499 में मिल रहा है Asus ZenFone Max M1, फोन में है कई फीचर्स

asus-zenfone-max-m1-price-dropped-know-features
[email protected] । Jun 20 2019 12:35PM

जेनफोन मैक्स एम1 के प्रमुख फीचर की बात करें तो यह हैंडसेट सिंगल रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट और 3जीबी/4जीबी रैम के साथ आता है। अगर आप कम बजट में एक फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह स्मार्टफोन आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

अगर आप बेहद कम बजट में एक शानदार स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए Asus का एक शानदार फोन लेकर आए हैं। इस फोन का नाम Asus ZenFone Max M1 है। इस फोन पर अभी अच्छा खासा डिस्काउंट चल रहा है। जेनफोन मैक्स एम1 के प्रमुख फीचर की बात करें तो यह हैंडसेट सिंगल रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट और 3जीबी/4जीबी रैम के साथ आता है। अगर आप कम बजट में एक फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह स्मार्टफोन आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: नए अवतार में आया Samsung Galaxy A30, जानिए सभी फीचर्स

Asus ZenFone Max Pro M1 के स्पेसिफिकेशन

- Asus ZenFone Max Pro M1 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है।

- इसमें एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

- Asus का ये डुअल सिम स्मार्टफोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल के साथ आता है। 

- स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

- असूस जे़नफोन मैक्स प्रो एम1 के 2 वैरिएंट हैं, एक वैरिएंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दूसरे वैरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी रैम दी गई है।

- दोनों ही वैरिएंट में स्टोरेज को 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 

- मैक्स प्रो एम1 के कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पेनल पर 13 मेगापिक्सल एफ2.2 अपर्चर वाल सेंसर दिया गया है, इस सेंसर में फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस दिया गया है। मैक्स प्रो एम1 में 5 मेगापिक्सल का सेंकडरी सेंसर भी है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

- इस फोन की सबसे बड़ी खासियत 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

- स्मार्टफोन फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। 

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में माइक्रो-यूएसबी 2.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस, वाई-फाई डायरेक्ट और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: ये हैं भारत में मिलने वाले पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन

Asus ZenFone Max M1 की कीमत

असूस जे़नफोन मैक्स प्रो एम1 के 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 6,499 रुपये फ्लिपकार्ट पर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़