BGMI गेम की दुनिया में मेड इन इंडिया बैटल रॉयल गेम Indus की धूम, जानें डाउनलोड करने का तरीका

 India battle royal game Indus
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 26 2023 7:30PM

भारत में भी बैटल रॉयल गेम्स की लोकप्रियता आसमान छू रही है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को टक्कर देने नया मेड इन इंडिया गेम लॉन्च हो रहा है। देसी कंपनी Super Gaming के नए बैटल रॉयल गेम Indus की क्लोज्ड बीटा टेस्टिंग शुरू हो गई है और यूजर्स बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनते हुए इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

दुनिया भर में गेम्स की लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। भारत में भी बैटल रॉयल गेम्स की लोकप्रियता आसमान छू रही है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को टक्कर देने नया मेड इन इंडिया गेम लॉन्च हो रहा है। देसी कंपनी Super Gaming के नए बैटल रॉयल गेम Indus की क्लोज्ड बीटा टेस्टिंग शुरू हो गई है और यूजर्स बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनते हुए इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

क्लोज्ड बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनने के बाद यूजर्स को नया Indus गेम डाउनलोड करने का विकल्प दिया जा रहा है। गेम डेवलप करने वाले स्टूडियो ने प्लेयर्स को इसके Tech Fest 01 प्रोग्राम का हिस्सा बनने को कहा है। जिससे कि वे गेमप्ले एक्सपीरियंस करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे सकें। साथ ही शुरुआती प्लेयर्स से गेम में मौजूद बग्स की जानकारी देने को भी कहा गया है। 

शुरुआती बीटा फेज में गेम को Indus डेवलपर्स के अलावा चुनिंदा प्लेयर्स और कम्युनिटी मेंबर्स ही डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप क्लोज्ड बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनते हुए Indus डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको डेवलपर की ओर से शेयर किया गया गूगल फॉर्म भरना होगा और अपनी Apple Id या फिर गूगल प्ले आईडी से लिंक ईमेल आईडी शेयर करनी होगी। 

बता दें कि, Indus मेड इन इंडिया बैटल रॉयल गेम है, जिसमें भारतीय कल्चर से जुड़े कैरेक्टर्स को फ्यूचरिस्टिक लुक और फील देते हुए गेमप्ले का हिस्सा बनाया गया है। इस बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स का मकसद Cosmium को हासिल करना होगा, जिसे गैलेक्सी का सबसे कीमत रिसोर्स बताया गया है। जरूरी मात्रा में कॉस्मियम इकट्ठा करने वाला प्लेयर जीत जाएगा। भले ही मैप पर कितने प्लेयर्स बाकी बचे हों। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़