डुअल सेल्फी कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Coolpad Note 6, कीमत आपके बजट में

coolpad coolpad note 6 launched in india with dual selfie camera

डुअल सेल्फी कैमरे के साथ भारत में Coolpad ने अपना Coolpad note 6 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन बाजार में उतारा गया है।

भारतीय बाजार में Coolpad ने अपना Coolpad Note 6 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन बाजार में उतारा गया है। Coolpad Note 6 को Coolpad Note 5 का अपग्रेडेड वर्जन कहा जा रहा है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है।

Coolpad Note 6 स्पेसिफिकेशन:

-Coolpad Note 6 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। 

-इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है।

-यह फोन ड्यूल सिम है। 

-फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। 

- Coolpad Note 6 में एड्रेनो 505 जीपीयू और 4 जीबी रैम है। 

-कूलपैड के इस स्मार्टफोन में डुअल सेल्फी कैमरा दिया है। इस फोन का प्रायमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल लेंस के साथ आता है। 

-Coolpad Note 6 हैंडसेट 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में आता है। स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

-कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। फोन को पावर देती है 4070 एमएएच की बैटरी। 

-स्मार्टफोन का कुल वज़न 170 ग्राम है। 

कूलपैड इंडिया के सीइओ ने कहा- पैसा वसूल है यह फोन:

कूलपैड इंडिया के सीईओ सैयद ताजुद्दीन ने बताया, ''डुअल सेल्फी कैमरा, बड़ी बैटरी के साथ Coolpad Note 6 स्मार्टफोन भारतीय ग्राहकों के लिए 'पैसा वसूल' साबित होगा। उन्होंने बताया, हम अगले 2-3 महीने में कुछ और डिवाइस ऑफलाइन लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसके दम पर हम साल 2018 के अंत तक ऑफलाइन बाज़ार में मज़बूत दावेदार साबित हों।''

कीमत और उपलब्धता:

Coolpad Note 6 की बिक्री 1 मई से 8 राज्यों के तकरीबन 300 से ज्यादा मल्टी-ब्रांड स्टोर पर शुरू हो जाएगी। यह स्मार्टफोन आपको गोल्ड और ग्रे कलर में मिलेगा। Coolpad Note 6 के 2 वैरिएंट है। पहला 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज। 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है जबकि 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।

- अर्चित गुप्ता

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़