टेलीग्राम के CEO के गिरफ्तार होते ही Elon musk के निशाने पर आए जुकरबर्ग, कहा- इंस्टाग्राम पर हो रहा बच्चों का शोषण
मस्क ने कहा कि एक तरफ ज्यादातर देशों की सरकारें पावेल डुरोव की गिरफ्तारी को सही ठहरा रही हैं। जबकि दूसरी तरफ उनके ही देशों में इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए बाल शोषण जैसी समस्याएं देखे को मिल रही हैं। इंस्टाग्राम पर बड़े पैमाने पर पहले भी शोषण जैसी चीजें सामने आ चुकी हैं।
टेलीग्राम ऐप के संस्थापक और सीईओ पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के बाद कई लोगों की इस पर प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है। अब एक्स और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने भी इस पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि यही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी हो रहा है, लेकिन जुकरबर्ग को गिरफ्तार नहीं किया गया। मस्क ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
जुकरबर्ग पर कार्रवाई की मांग
एलन मस्क ने कहा कि एक तरफ ज्यादातर देशों की सरकारें पावेल डुरोव की गिरफ्तारी को सही ठहरा रही हैं। जबकि दूसरी तरफ उनके ही देशों में इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए बाल शोषण जैसी समस्याएं देखे को मिल रही हैं। इंस्टाग्राम पर बड़े पैमाने पर पहले भी शोषण जैसी चीजें सामने आ चुकी हैं। अपने रिप्लाई में मस्क ने फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को घेरा। इन्होंने कहा जुकरबर्ग पहले से ही सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं। इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
एलन मस्क यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा जुकरबर्ग अपने यूजर्स का डेटा सरकारों के साथ साझा कर देते हैं। जिसकी वजह से सरकारें उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही हैं। जुकरबर्ग खुलआम बाहर घूम रहे हैं।
बता दें कि, सीईओ पावेल डुरोव को शनिवार शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। फ्रांसीसी स्थानीय मीडिया के मुताबिक, टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी के चलते मैसेजिंग ऐप पर अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के चक्कर में इन्हें गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पावेल को कंटेंट मॉडरेटशन में नाकाम रहने के आरोप में 20 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है।
अन्य न्यूज़