Google 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन 14 अगस्त को भारत में होंगे लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

 Google 9 Pro XL and Pixel 9 Pro Fold
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 12 2024 5:20PM

Google भारत में 14 अगस्त को Pixel 9 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने अपकमिंग पिक्सल स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किए हैं। उसने दो स्मार्टफोन Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold को लिस्ट किया है। फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग गूगल के दो मॉडल Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro fold देखने को मिले हैं।

गूगल भारत में 14 अगस्त को Pixel 9 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने अपकमिंग पिक्सल स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किए हैं। उसने दो स्मार्टफोन Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold को लिस्ट किया है। फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग गूगल के दो मॉडल Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro fold देखने को मिले हैं। हालांकि, संभव है कि कंपनी पिक्सल 9 सीरीज के चार मॉडल लॉन्च कर ससकती है। 

Google Pixel 9 की कीमत

वहीं Pixel 9 की कीमत की बात करें तो, 999 डॉलर यानी करीब 83,867 रुपये में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही Google 9 Pro XL को लेकर कहा जा रहा है कि इसे 1,01,000 करीब रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। 

वहीं ट्रेंड के अनुसार, Pixel 9 को कंपनी करीब 75,556 रुपये की कीमत में पेश कर सकती है। पिक्सल के अपकमिंग फोन की ये कीमतें अमेरिकी बाजार है। संभव है कि भारत में इनकी कीमत कुछ हद तक कम हो। आमतौर पर अमेरिकी और भारतीय बाजार में गूगल के पिक्सल फोन की कीमत में करीब 23 हजार रुपये तक का अंतर होता है। 

साथ ही इन फोन्स की खूबियों की बात करें तो, इसमें 6.3 इंच डिस्प्ले, 16GB की रैम और 512GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी स्पेसिफिकेशन्स में कई अपग्रेड शामिल कर सकती है। इस फोन को 48 MP टेलीफोटो लेंस और 42- MP फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़