एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल लाया नया फीचर, अब पासवर्ड पता होने पर भी अनलॉक नहीं होगा फोन, जानें पूरी जानकारी

 identify check feature
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons
Kusum । Jan 25 2025 8:02PM

दरअसल, गूगल ने एंड्रॉयड फोन्स को नया फीचर दिया है। इस फीचर का नाम आइडेंटिटी चेक रखा गया है। ये फीचर एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर एड करेगा और फोन चोरी होने की स्थिति में यूजर्स को पूरी सुरक्षा मिलेगी।

अगर आपको भी फोन कभी चोर या खो जाए तो फिर कोई भी अंजान व्यक्ति आपका फोन नहीं चुरा सकता फिर चाहे उसे आपका पासवर्ड ही क्यों ना पता हो। जी हां अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, गूगल ने एंड्रॉयड फोन्स को नया फीचर दिया है। इस फीचर का नाम आइडेंटिटी चेक रखा गया है। ये फीचर एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर एड करेगा और फोन चोरी होने की स्थिति में यूजर्स को पूरी सुरक्षा मिलेगी। 

नए फीचर का फायदा तब मिलेगा, जब यूजर्स के पासकोड, पिन या पासवर्ड का एक्सेस फोन चोरी करने वाले के पास हो। आइडेंटिटी चेक के साथ यूजर्स को सेंसिटिव डिवाइस सेटिंग्स या अकाउंट सेटिंग्स में बदलाव के लिए पहले फिंगरप्रिंट्स या फिर फेस आईडी जैसी बायोमैट्रिक्स एंटर करने होंगे। इस तरह यूजर्स का डाटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा थेफ्ट डिटेक्शन लॉक और ऑफलाइन डिवाइस लॉक जैसे फीचर्स भी फोन में शामिल होंगे। 

सामने आया है कि नया आइडेंडिटी चेक फीचर तब एक्टिव होगा, अगर यूजर किसी ट्रस्टेड लोकेशन से बाहर फोन यूज करता है। आसानी से समझें तो आपकी ट्रस्टेड लोकेशन आपका घर या ऑफिस हो सकता है और अगर इन लोकेशंस के अलावा कहीं और आपके फोन की अकाउंट और अन्य सिक्योरिटी सेटिंग्स में बदलाव की कोशिश की जाएगी और एक्स्ट्रा लेयर लागू होगी। इस फीचर पर लंबे समय से काम किया जा रहा था और इसके संकेत पहले भी मिले थे। 

फिलहाल नया फीचर चुनिंदा एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए रोलआउट किया जा रहा है। जो एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रही हैं। संभव है कि शुरुआती टेस्टिंग के बाद बाकी डिवाइसेज को भी इनका ऐक्सेस दिया जाए। फिलहाल सभी एंड्रॉयड यूजर्स को इंतजार करना होगा। जरूरी नहीं है कि पुराने एंड्रॉयड वर्जन पर काम करने वाले डिवाइसेज को भी इनका फायदा दिया जाए लेकिन कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़