Honor 200 Lite 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें इस फोन की कीमत और खासियत

Honor 200 lite 5g
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 19 2024 6:45PM

स्मार्टफोन की सेल 27 सितंबर से Amazon India पर शुरू होगी। आप इसे Honor की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। एमेजॉन प्राइम यूजर्स को इसका एक्सेस 26 सितंबर से मिलेगा। वहीं ये फोन सयान लेक, स्टेयरी ब्लू और मिड नाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे।

Honor ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Honor 200 Lite को लॉन्च किया है। कंपनी की 200 सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, ब्रांड ने Honor 200 सीरीज को इस साल जुलाई में ही लॉन्च किया था। वहीं Honor 200 Lite में आपको दमदार फीचर्स मिलते हैं।

इसमें AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन 35W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। 

 

कीमत

Honor 200 Lite को कंपनी ने सिंगल कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन 8GB RAM+ 256 GB स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने इसे 17,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। इस पर 2000 रुपये का बैंक ऑफर SBI क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर मिल रहा है। 

स्मार्टफोन की सेल 27 सितंबर से Amazon India पर शुरू होगी। आप इसे Honor की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। एमेजॉन प्राइम यूजर्स को इसका एक्सेस 26 सितंबर से मिलेगा। वहीं ये फोन सयान लेक, स्टेयरी ब्लू और मिड नाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे। 

खासियत

Honor 200 lite में 6.7 इंच का FHD+AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2000Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज मिलता है। 

इसके साथ ही इसमें 5MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। वहीं फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में ही आपको चार्जर मिल जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़