व्हाट्सएप्प पर अनचाहे ग्रुपों से कैसे बचें, आइए जानें

व्हाट्सएप्प ग्रुप्स का अवांछित हिस्सा यह है कि आपकी मर्जी जाने बिना ही आपको इसमें जोड़ लिया जाता है और फिर शुरू होता है आपकी परेशानी का सिलसिला।

यूं तो सोशल मीडिया के तमाम माध्यम दिन-ब-दिन प्रचलित हो रहे हैं, रोज ही कोई न कोई नया एप लांच हो जाता है। बावजूद इसके स्मार्टफोन यूजर्स के लिए व्हाट्सएप्प उनकी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। आज स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या भारत में ही 25 करोड़ के पास पहुंच चुकी है और जिसके पास स्मार्टफोन है, उसके पास व्हाट्सएप्प आपको जरूर ही मिलेगा। हालाँकि, बदलते समय में लोग इससे परेशान भी होने लगे हैं। मेरे कई परिचित हैं, जिनके व्हाट्सएप्प नोटिफिकेशन को देखता हूं तो किसी में 8000 अनरीड मेसेज तो किसी में 14000 तक अनरीड मैसेज नजर आते हैं। कई लोग तो ऐसे भी हैं, जिनके व्हाट्सप्प पर प्रतिदिन हज़ारों सन्देश आते हैं (सैकड़ों तो कम एक्टिव लोगों के व्हाट्सएप्प पर आ जाते हैं।) जाहिर तौर पर अब यह लोगों को कुछ हद तक इरिटेट भी कर रहा है, किंतु इसके साथ सच्चाई यह भी है कि व्यक्तिगत मैसेजिंग के लिए और ग्रुप मेसेज के लिए इससे बेहतर कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है। इस सर्वाधिक पॉपुलर मोबाइल एप के बारे में कुछ तकनीकी टिप्स की बात करें, तो:

अनचाहे व्हाट्सएप्प ग्रुप्स से मुक्ति: अनचाहे संदेशों और नोटिफिकेशन से मुक्ति के लिए आप सबसे पहला काम यह करें कि ग्रुप की संख्या बेहद कम करें। व्हाट्सएप्प नोटिफिकेशन से परेशान लोगों से अगर आप पूछेंगे तो उनमें अधिकांश का जवाब यही आएगा कि तमाम व्हाट्सएप्प ग्रुप्स में संदेशों की भरमार होती है। व्हाट्सएप्प ग्रुप्स का अवांछित हिस्सा यह है कि आपकी मर्जी जाने बिना ही आपको इसमें जोड़ लिया जाता है और फिर शुरू होता है आपकी परेशानी का सिलसिला। तो तुरंत आप ऐसे ग्रुप को छोड़ दें और न केवल छोड़ दें बल्कि उसे अपने व्हाट्सएप्प लिस्ट से डिलीट भी कर दें। इसके लिए व्हाट्सएप्प मेनू से 'ग्रुप-इंफो' में जाने के बाद आप को सबसे नीचे हटने (EXIT GROUP) और उसके बाद ग्रुप डिलीट (DELETE GROUP) करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

व्हाट्सएप्प की सुरक्षा: निश्चित रूप से व्हाट्सएप्प ने एसएमएस जैसी सुविधाओं को बेहद सीमित कर दिया है। अब सिर्फ ट्रांजैक्शनल या प्रमोशनल एसएमएस ही ज्यादा प्रचलन में हैं, जबकि व्हाट्सएप्प प्रयोग करने वाले यूजर्स की संख्या बेहद तेजी से बढ़ी है। इस संबंध में व्हाट्सएप्प हैक करने की बातें भी सामने आई हैं। इस सम्बन्ध में बताते चलें कि अगर आप पब्लिक वाईफाई पर व्हाट्सएप्प का प्रयोग कर रहे हैं, अथवा आपके फोन का आईएमईआई (IMEI) नंबर हैकर को पता चल गया, तो बहुत संभव है कि हैकिंग का प्रयास आपके व्हाट्सएप्प पर हो और फिर आपकी सीक्रेट चीजें पब्लिक हो जाएँ। इससे बचने के लिए व्हाट्सएप्प पर प्राइवेसी सेटिंग को ठीक से सेट करें। इस हेतु व्हाट्सएप्प सेटिंग से, अकाउंट में जाएँ, फिर प्राइवेसी पर क्लिक करें। यहाँ आपको अपनी प्रोफाइल फोटो और स्टेटस हाईड करने का ऑप्शन दिखेगा तो उसी तरह लास्ट सीन का प्रयोग भी आपको समझदारी से करना होगा। इसी जगह रीड रिसिप्ट्स (READ RECIPTS) का ऑप्शन है, जिसे अनचेक कर देने से सामने वाले बन्दे को यह जानकारी नहीं मिल पायेगी कि आपने उसके सन्देश को देखा है अथवा नहीं! यह कई मामलों में फायदेमंद होता है, जैसे अगर आपने किसी के व्हाट्सएप्प संदेश को पढ़ लिया है तो जिसने सन्देश भेजा है, उसे दो नीले चेक मार्क्स आने से यह पता लग जाता है कि आप उसका संदेश पढ़ चुके हैं। जाहिर तौर पर ढेर सारे मैसेज आप डेली प्राप्त कर रहे हैं, तो सबको जवाब देना ना तो संभव है और ना ही किसी के पास इतना समय है। तो इसके लिए आप अपने अनुसार व्हाट्सएप्प की सेटिंग बदलें।

व्हाट्सएप्प सुरक्षा की दृष्टि से अनजान नंबर से आए हुए चैट का जवाब देने में जल्दबाजी न करें और अगर संदेह होता है तो तुरंत उसे ब्लॉक भी करें। बाद में यदि आप उसे अनब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको पुनः प्राइवेसी सेटिंग में जाना होगा और वहां से आप सम्बंधित नंबर्स को अनब्लॉक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, एप्प लॉकर से व्हाट्सएप्प को लॉक करके रखें, ताकि कोई व्यक्ति आपकी मर्जी के वगैर आपके सन्देश न पढ़ सके। सुरक्षा के सम्बन्ध में व्हाट्सएप्प एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्टेड मेसेज को सपोर्ट करता है, मतलब व्हाट्सएप्प या कोई अन्य आपके संदेशों को पढ़ या सुन नहीं सकता है। इसके लिए आप नोटिफिकेशन भी प्राप्त कर सकते हैं, अगर आपका कोई कांटेक्ट अपने सिक्योरिटी कोड को चेंज करता है तो! इसके लिए आपको सेटिंग के बाद अकाउंट और फिर सिक्योरिटी ऑप्शन में जाना होगा और वहां शो सिक्योरिटी नोटिफिकेशन को चेक करना होगा।

बैकअप: चूंकि व्हाट्सएप्प में कई महत्वपूर्ण चैटिंग भी होने लगी हैं। कई बार तो ऑफिसियल कम्युनिकेशन भी लोग इस पर करते हैं, तो ऐसे में इसका बैकअप आपके लिए इम्पोर्टेन्ट हो सकता है। बैकअप के लिए आपको व्हाट्सएप्प सेटिंग में जाना पड़ेगा जहां पर आपको चैट सेटिंग का विकल्प मिलेगा। वहीं पर चैट बैकअप का ऑप्शन दिखेगा जिसे क्लिक करते ही पूरी चैट का बैकअप तैयार हो जाएगा। यदि आप बैकअप को माइक्रो एसडी कार्ड में कॉपी करना चाहते हैं, तो आपको फाइल मैनेजर एप की जरूरत पड़ेगी जो अधिकांश स्मार्ट फोन में पहले से ही मौजूद रहता है। अगर नहीं है तो गूगल प्ले से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं इसके बाद फाइल मैनेजर से डिवाइस स्टोरेज में मौजूद व्हाट्सएप्प फोल्डर को खोल कर उसके अंदर बना हुआ मीडिया फोल्डर अपने माइक्रो एसडी कार्ड पर कॉपी कर लें। हालाँकि, अब यदि आप व्हाट्सएप्प के किसी वर्जन को अपडेट करते हैं तो बैकअप लेने की सुविधा गूगल ड्राइव से भी मिलती है। ऐसे में पूरा चैट बैकअप बेहद आसानी से आप गूगल ड्राइव पर स्टोर कर सकते हैं। गूगल ड्राइव का ऑप्शन भी आपको चैट सेटिंग में ठीक बैकअप बटन के नीचे दिख जायेगा। इसमें मंथली, वीकली, डेली अथवा 'बैकअप' क्लिक करने के ऑप्शन पर गूगल ड्राइव बैकअप की सुविधा देता है।

कम्प्यूटर पर व्हाट्सएप्प: मेरे जैसे कंप्यूटर पर काम करने वाले व्यक्तियों को अपना व्हाट्सएप्प स्टेटस चेक करने के लिए बार बार स्मार्टफोन फोन ओपन करना पड़े, तो स्वाभाविक रूप से परेशानी होती है और समय का नुक्सान होता है सो अलग! इससे बचने के लिए आप अपने व्हाट्सएप्प को कंप्यूटर-ब्राउज़र पर ओपन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर पर किसी ब्राउज़र में web.whatsapp.com ओपन करना पड़ेगा और ऐसा करते ही स्क्रीन पर क्यू आर कोड (QR CODE) सामने नजर आ जाएगा। इसके उपरांत आप अपने फोन पर व्हाट्सएप्प खोलें और मीनू से व्हाट्सएप्प वेब (WhatsApp Web) विकल्प चुनकर कंप्यूटर की स्क्रीन पर क्यूआर कोड को स्कैन करें। ऐसा करते ही आपका कंप्यूटर आपके मोबाइल फोन के व्हाट्सएप्प से कनेक्ट हो जाएगा और फिर आप अपने कंप्यूटर पर व्हाट्सएप्प संदेश पढ़ सकते हैं, भेज सकते हैं, फॉरवर्ड कर सकते हैं या ग्रुप में कनवर्सेशन कर सकते हैं। ध्यान रहे, कम्प्यूटर पर खुले व्हाट्सएप्प स्क्रीन के दाहिनी ओर 'लाग आउट' का विकल्प भी नजर आता है, उसे कम्प्यूटर छोड़ते समय जरूर दबाएं। वैसे इस फैसिलिटी को अगर आप पब्लिक कंप्यूटर पर यूज नहीं ही करें तो ज्यादा बेहतर रहेगा, क्योंकि इससे आपकी सिक्योरिटी ब्रेक होने का खतरा रहता है। वैसे अपने लैपटॉप पर मुझे यह सुविधा बेहद महत्वपूर्ण लगी, क्योंकि ढेर सारे अनचाहे मेसेज (जिन कॉन्टेक्ट्स को हम ब्लॉक या ग्रुप को किन्हीं कारणों से डिलीट भी नहीं कर सकते) को धड़ाधड़ क्लिक करके अनरीड से रीड कर लेता हूँ। स्मार्टफोन में यही कार्य कहीं ज्यादा टाइम टेकिंग हो जाता है। 

व्हाट्सएप्प की कुछ अन्य बातें: व्हाट्सएप्प में अब वॉइस कॉलिंग का फीचर भी शुरू हो गया है और इसका लाभ उठाने के लिए आपको व्हाट्सएप्प का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना पड़ेगा और फिर आप आसानी से इसी वर्जन को रखने वाले मित्र से व्हाट्सएप्प कॉल कर सकते हैं। कई जगह खबरें यह भी आईं कि व्हाट्सएप्प विडियो कॉल फैसिलिटी शुरू करने वाला है, किन्तु अभी यह फीचर इसमें मौजूद नहीं है। शायद आने वाले कुछ महीनों में विडियो कालिंग का फीचर इसमें जुड़ जाए और फिर यह और भी धमाकेदार हो जायेगा। वैसे व्हाट्सएप्प का मालिकाना हक़ रखने वाली कंपनी फेसबुक अपने फेसबुक मेसेंजर में विडियो कालिंग का फीचर शुरू कर चुकी है तो इसे आप वहां से तब तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

व्हाट्सएप्प अपनी मार्किट को बनाये रखने और बढ़ाने के लिए लगातार प्रयोग भी कर रहा है, जैसे किसी के हाथ आपका स्मार्टफ़ोन आ जाए तो वो आपके व्हाट्सएप्प के चैट आसानी से पढ़ सकता है। ऐसे में अगर एंड्राइड अथॉरिटी की मानें तो जल्दी ही व्हाट्सएप्प इसका समाधान पेश कर सकता है। इसके लिए व्हाट्सएप्प एक पासवर्ड लगाने का विकल्प लोगों को दे सकता है (हालाँकि, अभी इसे आप एप्प लॉक से करते हैं)। देखना दिलचस्प होगा कि पूरे विश्व भर में 100 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर रखने वाला यह एप्लिकेशन अपने यूज़र्स को किस तरह बांधे रखता है और समय-समय पर आने वाली चुनौतियों से निपटने का जज्बा जिस तरह इस एप्लिकेशन ने दिखलाया है, उससे जाहिर तो यही होता है कि अभी इसकी बादशाहत को चुनौती देने की कूवत किसी और में नहीं!

- मिथिलेश कुमार सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़