4 कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Huawei Maimang, जानिए और भी फीचर्स

huawei-maimang-launched-with-four-cameras-know-more-features
[email protected] । Sep 17 2018 12:31PM

Huawei ने अपने चार कैमरों वाले शानदार स्मार्टफोन Maimang 7 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 2 आगे और 2 पीछे कैमरें दिए गए हैं।

Huawei ने अपने चार कैमरों वाले शानदार स्मार्टफोन Maimang 7 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 2 आगे और 2 पीछे कैमरें दिए गए हैं। साथ ही फोन के डिसप्ले पर नॉच दिया है। कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी रैम दी है।

Huawei Maimang 7 के फीचर्स

- स्मार्टफोन एंड्रायड 8.1 Oreo आधारित ईएमयूआई 8.2 ओएस पर रन करता है।

- फोन में 6.3 इंच (1080x2340 पिक्सल) फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है।

- Huawei Maimang 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।

- इस फोन में 12nm किरिन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ माली-जी51 एमपी4 जीपीयू दिया गया है।

- Maimang में 6 जीबी की रैम दी गई है।

- फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे SD कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

- फोन में दो रियर और फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। रियर में एक 20 और दूसरा 2 mp का सेंसर दिया गया है जबकि फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।

- स्मार्टफोन में 3,750 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट करता है।

- फोन के पैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

-कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4जी वोल्ट, वाईफाई 802.11 एसी (2.4 गीगाहर्ट्ज़ / 5 गीगाहर्ट्ज़), ब्लूटूथ 4.2 एलई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।

कीमत और उपलब्धता

हुवावे ने फिलहाल इस फोन को चीन में ही लॉन्च किया है। यह फोन भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसको लेकर अभी कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। चीन में फोन की कीमत 2,399 चीनी युआन (लगभग 25,300 रुपये) है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़