Apple ने अपने नए CFO का किया ऐलान, भारतीय मूल के केवन पारेख ऐपल के अगले सीएफओ

Kevan parekh
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons
Kusum । Aug 28 2024 4:31PM

केवन पारेख पिछले 11 साल से ऐपल में काम कर रहे हैं। कंपनी की फाइनेंशियल स्ट्रैटजी और ऑपरेशन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। केवन टेक्निकल और बिजनेस एजुकेशन बैकग्राउंड के साथ आते हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर किया है।

Apple ने अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज आईफोन 16 की लॉन्च तारीख का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि उनके CFO Luca Maestri ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लुका की जगह अब भारतीय मूल के केवन पारेख नए CFO होंगे। 

पारेख ऐपल के साथ 11 साल से जुड़े हुए हैं और फिलहाल कंपनी के वायस प्रेसिडेंट ऑफ फाइनेंशियल प्लानिंग एंड एनालिसिस की भूमिका निभा रहे हैं। वह 1 जनवरी 2025 से CFO का पद संभालेंगे और एक्जीक्यूटिव टीम का हिस्सा होंगे। 

बता दें कि, केवन पारेख पिछले 11 साल से ऐपल में काम कर रहे हैं। कंपनी की फाइनेंशियल स्ट्रैटजी और ऑपरेशन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। केवन 

टेक्निकल और बिजनेस एजुकेशन बैकग्राउंड के साथ आते हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर किया है। 

इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो से एमबीए किया है, जो दुनिया के नामी यूनिवर्सिटीज में से एक है। 52 साल के केवन पारेख ने 11 साल पहले ऐपल जॉइन किया और जल्दी ही खुद को कंपनी की फाइनेंस लीडरशिप टीम का अहम हिस्सा बना लिया। 

वहीं केवन ऐपल के कई प्रमुख विभागों को लीड करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो उनकी रिपोर्टिंग सीधे CFO टिम कुक को है। इससे पहले पारेख ऐपल में वर्ल्ड वाइड सेल्स, रिटेल और मार्केटिंग के लिए फाइनेंस टीम को लीड करते थे। रिपोर्ट्स की मानें तो केवन पारेख को उनके सीनियर Luca Maestri पिछले कई महीनों से CFO पद के लिए तैयार कर रहे थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़