फोन में इंस्टॉल कीजिए बच्चों के लिए यह स्मार्ट एप्स

मिताली जैन । Jul 6 2016 2:32PM

वर्तमान समय में कोई भी बच्चा किताब लेकर बैठने से कतराता है। उनका ज्यादातर समय तो टीवी देखते हुए या मोबाइल में गेम खेलते हुए ही बीतता है। ऐसे में क्यों न फोन में ही कुछ ऐसे एप्स इंस्टॉल कर दिए जाएं।

मॉडर्न युग में हर माता−पिता की यही इच्छा होती है कि उनका बच्चा दुनिया में कदम से कदम मिला कर चलें। ऐसे में वह बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ−साथ तकनीकी ज्ञान भी देना चाहते हैं। लेकिन वर्तमान समय में कोई भी बच्चा किताब लेकर बैठने से कतराता है। उनका ज्यादातर समय तो टीवी देखते हुए या मोबाइल में गेम खेलते हुए ही बीतता है। ऐसे में क्यों न फोन में ही कुछ ऐसे एप्स इंस्टॉल कर दिए जाएं, जो बच्चों के बेहद काम तो आएं ही, साथ ही उन्हें मजेदार भी लगे−

सीखना हो केलकुलेशन
अगर आप अपने बच्चे का मैथ्स अच्छा करना चाहते हैं तो आप अपने फोन में किंग ऑफ मैथ एप इंस्टॉल कर लें। यह मैथ्स सीखने के लिए एक बेहतर एप है। इस एप में जोड़, घटा से लेकर गुणा−भाग, इक्वेशन, फ्रैक्शन, स्मालेस्ट व लार्ज और सभी टॉपिक कवर किए जाते हैं। वहीं अपनी केलकुलेशन पावर को बढ़ाने के लिए आप मैथ्स टिक एप इंस्टॉल कर सकते हैं। इस एप में कुछ मजेदार मैथ्स ट्रिक्स के बारे में बताया गया है। जिनका प्रयोग करके आप अपने सवालों को बेहद जल्द व आसानी से सॉल्व कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त छोटे बच्चों को टेबल सिखाने के लिए 10मंकी मल्टीप्लीकेशन नामक एप्स का सहारा लिया जा सकता है।

स्किल बेस एप
अगर आपके बच्चे की संगीत में रूचि है तो उनके लिए आप म्यूजिक विद ग्रैंडमाड एप डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप में आप संगीत से जुड़े वाद्ययंत्रों और संगीत को पढ़ने की कला सीख सकते हो। इसके अतिरिक्त इस एप में ग्राफिक्स व ढेर सारे मिनी गेम्स का भी प्रयोग किया गया है जो इसे काफी मजेदार बनाते हैं। वहीं अगर आपके बच्चे को गाना गाने और डांस करने का शौक है तो आप सिंगसिंग डांस एप इंस्टॉल कर सकते हैं। इस एप में गाना गाने और डांस करने की सुविधा एक साथ दी गई है। इतना ही नहीं, गानों के लिरिक्स भी लिखे हुए हैं ताकि बच्चों को सिंगिंग के दौरान किसी तरह की प्रॉब्लम न हो। ठीक इसी प्रकार, ड्रॉइंग के शौकीन बच्चे अपने फोन में हाउ टू ड्रॉ एप डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप आपके बच्चे को ड्रॉइंग की एबीसीडी सिखाता है। यह अन्य ड्रॉइंग एप से थोड़ा अलग है। इसमें बच्चों को ड्रॉइंग करने के लेसन दिए हैं। इतना ही नहीं, उन लेसन में शुरू से लेकर आखिर तक स्टेप बाई स्टेप ड्रॉ करना भी सिखाया जाता है। जिन बच्चों की ड्रॉइंग कमजोर है, उनके लिए यह एक अच्छा एप साबित हो सकता है।

किड्स एबीसी फोनिक लाइट
यह एक ऐसा एप है, जिसके जरिए आपका लाड़ला आसानी से अंग्रेजी की वर्णमाला को समझने व पहचानने लगता है। वैसे इस एप में केवल अक्षरों की पहचान नहीं दी गई है, बल्कि इस एप की मदद से वह उस अक्षर से संबंधित शब्दों व पिक्चर्स को भी समझने लगता है। इसमें कुछ ऐसी एक्टिविटी भी दी गई है, जिससे वह एबीसीडी को सही तरीके से बोलना भी सीख जाते हैं।

द ग्रेट इन्वेंटर्स
यह एप 5 साल के बच्चे से लेकर आठ साल तक के बच्चे के लिए काफी अच्छा एप है। इस एप में कैमरा, साइकिल व ऐसी ही अन्य रोजमर्रा की चीजों के आविष्कार के बारे में बताया गया है। साथ ही इसमें कुछ ऐसी एक्टिविटीज भी दी गई हैं, जिसकी मदद से बच्चे आविष्कारक के बारे में जानने के बाद उन एक्टिविटीज के जरिए उन्हें अच्छे से याद भी रख पाएंगे।

लाइव ट्रांसपोर्ट फॉर किड्स
अगर आपको पहेली बूझना पसंद है तो ये एप तुम्हारे लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इससे तुम्हें खेल−खेल में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इस एप में बहुत से वाहन और दूसरी एक्टिविटीज से जुड़ी पहेलियां हैं, जो सभी को खूब पंसद आएंगी। इन पहेलियों को तुम दोस्तों के साथ बैठकर भी सुलझा सकते हो।

मेमोरी फॉर किड्स
यह एप छोटे बच्चों के ब्रेन एक्सरसाइज के लिए एक काफी अच्छा एप है। इस एप की वजह से बच्चों की मेमोरी पावर व रिकॉगनाइजेशन स्किल काफी बेहतर बनती है। इसमें कुछ ब्लॉक्स दिए हुए हैं, जब उन पर क्लिक किया जाता है तो वह ओपन हो जाते हैं लेकिन तुरंत बाद बंद हो जाते हैं। जब आप दो एक जैसी पिक्चर वाले ब्लॉक ओपन करते हैं तभी पहेली सॉल्व होती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़