जानिये कुछ अच्छे डिस्पले वाले नये स्मार्टफोन के बारे में

चाहे विडियो देखना हो, गेम खेलना हो, तस्वीरें देखना हो, इंटरनेट ब्राउज़ करना हो या कोई और काम हो, अगर आपका डिस्प्ले शानदार नहीं है तो आपका अनुभव भी अच्छा नहीं होगा।

जब कभी भी हम नए स्मार्टफोन लेने का मन बनाते हैं तो हम बाकायदा अच्छे से रिसर्च करते हैं ताकि कोई अच्छा फोन हमारी नज़रों से छूट ना जाए। इसके लिए हम कई ई-कॉमर्स वेबसाइट छान लेते हैं, दोस्तों की राय ले लेते है और भी ना जाने कितनी रिसर्च करते हैं। यह कवायद करनी भी चाहिए क्योंकि हमें वो सभी जानकारी भी तो चाहिए होती है जो एक अच्छे स्मार्टफोन में होनी चाहिए। सब लोगों की अलग-अलग डिमांड होती है किसी को कैमरा अच्छा चाहिए, किसी को रैम ज्यादा चाहिए तो किसी को बड़ा डिस्प्ले वाला फोन चाहिए। लेकिन आपको पता है कि ना तो कोई रिटेल स्टोर आपको बताता है और ना ही कोई ई-कॉमर्स वेबसाइट बताता है कि डिस्प्ले क्वॉलिटि कितनी ज़्यादा ज़रूरी है। ये स्मार्टफोन का बड़ा अहम हिस्सा है चाहे विडियो देखना हो, गेम खेलना हो, तस्वीरें देखना हो, इंटरनेट ब्राउज़ करना हो या कोई और काम हो, अगर आपका डिस्प्ले शानदार नहीं है तो आपका अनुभव भी अच्छा नहीं होगा। इस बारे में और विस्तार देने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में जिनका शानदार डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन्स हैं। 

1. एप्पल आईफोन 7:- एप्पल के फोन अपने शानदार डिस्प्ले क्वॉलिटि के लिए जाने जाते हैं। आईफोन 7 में 4.7 इंच का रैटिना एचडी डिस्प्ले लगा है जिसका रेजॉलूशन 750X1334 पिक्सल है। एप्पल ने ये दावा किया है कि इसका डिस्प्ले पिछले आईफोन के मुकाबले 25% ज्यादा ब्राइट है। साथ ही इसका डिस्प्ले 3डी टच भी सपोर्ट करता है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन तो जगजाहिर हैं। 

2. सैमसंग गैलक्सी एस7 एज:- सैमसंग गैलक्सी एस7 एज में 5.5 इंच का डिस्प्ले है। इसका रेजॉलूशन 1440X2560 पिक्स्ल है। इसके अलावा इसमें 1.6 GHz का ऑक्टा- कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। इस स्मार्टफोन में 4जीबी है रैम और इंटरनल मेमरी 32जीबी मौजूद है। इसकी बैटरी 3600 एमएच की है। साथ ही इसमें 200 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो बैक कैमरा 12 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।

3. शाओमी एमआई मैक्स 3:- ये शाओमी का अब तक का सबसे बड़ा स्मार्टफोन है। इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलईडी स्क्रीन है जिसका रेजॉलूशन 1080x1920 पिक्स्ल है। खास बात ये है कि इस फोन पर गरिला ग्लास 4 प्रोटेक्शन लगी हुई है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर वाले Mi Max में आपको 3 जीबी और 4 जीबी रैम का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही इस 3 जीबी फोन में 32 जीबी स्टोरेज है और 4 जीबी रैम वाले मॉडल में 64 जीबी मेमरी है। इसका बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है, जो अपने आप में बेहतरीन है। 

4. एचटीसी 10:- एचटीसी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन एचटीसी 10 में 5.2 इंच क्वॉड एचडी सुपर एलसीडी (5th जेनरेशन) डिस्प्ले लगा है। इसका रेजॉलूशन 1440x2560 पिक्सल है। ये स्मार्टफोन कॉर्निंग गरिला ग्लास 3 के साथ आता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है। इसकी इंटरनल मेमरी 32 जीबी और 64 जीबी है। साथ ही एक्सपेंडेबल कार्ड से मेमरी भी बढ़ाई जा सकती है। इसका बैक कैमरा 12 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। 

5. वनप्लस 3:- वनप्लस 3 में साढ़े 5 इंच का फुल HD ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन का रेजॉलूशन 1080x1920 पिक्सल है। और लेटेस्ट फोन की तरह इस पर भी कॉर्निंग गरिला ग्लास 4 प्रॉटेक्शन दी गई है। इस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर फोन में 6 जीबी रैम दी गई है। इस फोन का बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।

6. सैमसंग गैलक्सी जे7 प्राइम:- इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गरिला ग्लास 4 प्रॉटेक्शन दिया गया है। सैमसंग गैलक्सी जे7 प्राइम में साढ़े 5 इंच का फुल एचडी टीएफटी डिस्प्ले लगा है। इसका रेजॉलूशन 1080x1920 पिक्सल है। इस फोन में 1.6 GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमरी दी गई है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर का फीचर भी दिया गया है। 

7. आसुस जेनफोन 3 डीलक्स:- आसुस के इस फोन में 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1080x1920 पिक्सल है। आसुस के मुताबिक इसमें Tru2Life नाम की टेक्नॉलजी इस्तेमाल की गई है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर लगा है। अगर इसकी रैम की बात करें तो ये 4 जीबी और 6 जीबी के वैरियंट में आता है। ये फोन 64जीबी / 128जीबी / 256जीबी स्टोरेज के ऑप्शन मौजूद है। इस फोन का बैक कैमरा 23 एमपी है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है। जेनफोन 3 डीलक्स आसुस का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है।

8. एलजी एक्स स्क्रीन:- इस फोन का स्पेशल फीचर इसका ड्यूल डिस्प्ले है। एलजी के इस फोन में 4.93 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 720x1280 पिक्सल है। एलजी एक्स स्क्रीन में 1.76 इंच का हमेशा ऑन रहने वाला सेकंडरी डिस्प्ले है। सेकंडरी डिस्प्ले का रेजॉलूशन 80x520 पिक्सल है। इसमें 1.2 GHz का क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम 410 प्रोसेसर लगा है, जिसके साथ 2 जीबी रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मेमरी 16 जीबी है। इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।

- शैव्या शुक्ला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़