जानें 1.5 टन AC को पूरी रात चलाने पर कितना आ सकता बिल?

ac bill
Pixabay

गर्मी से सबका बुरा हाल हो रखा है। अगर आप भी एसी का इस्तेमाल करते हैं पूरी रात लेकिन इसका बिल से देखकर अच्छे- अच्छे लोगों का पसीना निकाल जाता है। बिना एसी के रहना भी काफी मुश्किल होता है। जानिए 1.5 टन एसी को पूरी रात चलाने पर कितना बिल आएगा।

गर्मी से पूरा देश का बुरा हाल हो रखा है। ऐसे में सभी के घरों में एसी का इस्तेमाल हो रहा है। बिना एसी के घर में रहना भी काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सभी के घरों में पूरी रात एसी चलती है। एसी का बिल देखकर अच्छे-अच्छे लोगों को पसीना निकाल जाता है। आमतौर पर ज्यादातर लोग 1.5 टन वाला एसी घर में लगाते हैं। इस लेख में हम आपको 1.5 टन एसी के 3 स्टार और 5 स्टार वाले वर्जन को आधार बनाकर बिल की गणना करेंगे।

एसी का कितना बिल आएगा

हम सभी के घरों में पूरी रात एसी चलती है। आपको बता दें कि, 1.5 टन एसी के 3 स्टार और 5 स्टार वाले वर्जन का बिल कितना आएगा। ताकि आप सही अनुमान लगा सके। गौरतलब है कि कोई भी एयर कंडीशनर को चलाने में कितना बिल बढ़ेगा यह उसके पॉवर कंजम्पशन पर डिपेंड करता है।

1.5 टन का 5 स्टार रेटिंग एसी

अगर आप 5 स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन का स्प्लिट एसी लगवाना चाहते हैं तो आपको यह करीब 840 वाट (0.8kWh) बिजली प्रति घंटे के हिसाब से खपत करेगा। वहीं, आप दिन में लगभग 8 घंटे एसी का इस्तेमाल करते हैं तो इस हिसाब से आपका एसी एक दिन में 6.4 यूनिट बिजली की खपत करेगा। हालांकि, आपके यहां बिजली की दर 7.50 रुपये प्रति यूनिट है तो इस हिसाब से एक दिन में 48 रुपये और एक महीने का लगभग 1500 रुपये बिल आएगा।

1.5 टन का 3 स्टार रेटिंग एसी

अगर आप 3 स्टार रेटिंग वाला एसी लगवाना चाहते हैं, तो आपको 1.5 टन का एसी 1104 वाट (1.10 kWh)  बिजली की खपत एक घंटे में करेगा। दरअसल, एक दिन में 67.5 रुपये और एक महीने में 2000 रुपये का बिल आएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़