रेल यात्रा को सुविधाजनक बना रहे मोबाइल एप्स
भारत में रेल को तेजी से विकसित करने और इसके ढांचे को मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं और इसमें योगदान दे रहे हैं भारतीय रेलवे की मोबाइल एप्स।
विश्व का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माने जानी वाली भारतीय रेल सेवा अपनी प्रगति की रफ्तार पर है। रोज लाखों लोगों के सफर को सुहाना बनाने के लिए सरकार जद्दोजहद करती ही रहती है। भारत में रेल को तेजी से विकसित करने और इसके ढांचे को मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं और इसमें योगदान दे रहे हैं भारतीय रेलवे की मोबाइल एप्स। लाखों लोग रोजाना आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाते हैं जिसकी वजह से साइट कभी धीरे चलती है तो कभी क्रैश हो जाती है। लोगों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी ने मोबाइल एप्स लॉन्च किये थे जहां लोग आसानी से टिकट बुक करा सकते हैं, होटल बुकिंग, कैब बुकिंग जैसी सुविधाएं ले सकते हैं। और इतना ही नहीं, अब तो आप अपने स्टेशन से मनपसंद खाने का भी ऑर्डर दे सकते हैं।
हाल फिलहाल में ऐसी कई मोबाइल एप्स लॉन्च हो चुके हैं जिन्होंने आम आदमी के रेल सफर को सुहाना और आरामदायक बना दिया है। कुछ प्रचलित एप्प जो आसान रेल सेवाएं मुहैया कराती हैं वो हैं आईआरसीटीसी कनेक्ट, पीएनआर स्टेटस एंड इंडियन रेल इन्फो, आईआरसीटीसी कैटरिंग-फूड ऑन ट्रैक, लाइव ट्रेन स्टेटस (आईआरसीटीसी), आईआरसीटीसी एयर, रेलकाल एप्प- सीट अवेलिबिलिटी/पीएनआर आदि। ये सभी एप्स गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड की जा सकती हैं। आईये नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ सरल व ज़रूरी एप्स पर जिससे आप अपनी रेल यात्रा सुखद बना सकते हैं।
1. आईआरसीटीसी कनेक्ट- इस मोबाइल एप्प से रेल टिकट बुक कराना बहुत ही आसान है। बस एक स्वाइप से आप अपने डेस्टिनेशन चुन कर वहां की रेल टिकट बुक करा सकते हैं। और इसके लिए आपको कहीं जाने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी, बस आपको चाहिए होगा एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन। आप इस एप्प में एक बार लॉग-इन करके टिकट की जानकारी व बुक या कैंसिल भी करा सकते हैं। अपनी जानकारी भी यात्री इस एप्प में स्टोर करके रख सकता है। 6.8 एमबी की इस एप्प को आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्प को 4.0 की रेटिंग मिली हुई है।
2. पीएनआर स्टेटस एंड इंडियन रेल इन्फो- ये स्मार्टफोन एप्प एक ऐसा मजबूत प्लेटफॉर्म है जहां भारतीय रेल से जुड़ी सभी सुविधाएं मौजूद हैं। यहां लाइव रनिंग ट्रेन, पीएनआर स्टेटस, सीट अवेलिबिलिटी, वेटिंग लिस्ट कन्फर्मेशन लिस्ट जैसी सभी जानकारियां आसानी से मिल जाती हैं। इसके अलावा आप यहां रेलवे टाइम टेबल, प्लेटफॉर्म लोकेटर, दो स्टेशन के बीच ट्रेन की जानकारियां भी ले सकते हैं। इस एप्प से आप ये भी जान सकते हैं कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर कब आएगी। ये मोबाइल एप्प 7.5 एमबी साइज़ की है और इसे गूगल पर 4.4 स्टार रेटिंग मिली है।
3. रेलकाल एप्प- सीट अवेलिबिलिटी/पीएनआर- जीपीएस से चलने वाली इस रेल एप्प की खासियत है कि ये पूरी तरह ऑफलाइन ट्रेन शेड्यूल, सफाई समस्या, सुरक्षा, खाना, ट्रेन रेटिंग, लोकोमोटिव समेत कई जानकारियां उपलब्ध करवाता है। ये मोबाइल एप्प अगले 4 महीने तक की ट्रेन सीट अवेलिबिलिटी की जानकारी भी देता है जो कि और एप्प के मुताबिक एक अलग फीचर है। रेलकाल एप्प की साइज़ की बात करें तो ये 2.5 एमबी की एप्प है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।
4. लाइव ट्रेन स्टेटस (आईआरसीटीसी)- इस रेल एप्प की खास बात ये है कि भारत में मौजूद किसी भी ट्रेन की जानकारी स्थिति के बारे में फटाफट जानकारी देता है। लाइव ट्रेन स्टेटस एप्प के इस्तेमाल से आपको रेलवे वेटिंग लिस्ट स्टेटस के बारे में अपने आप नोटिफिकेशन मिल जाता है। पीएनआर स्टेटस नोटिफायर की मदद से आप पीएनआर स्टेटस जान सकते हैं और साथ ही वेटिंग लिस्ट का स्टेटस भी पता कर सकते हैं।
5. आईआरसीटीसी कैटरिंग-फूड ऑन ट्रैक- खाने की व्यवस्था को लेकर भारतीय रेल हमेशा से ही विवादों में रही है। लेकिन इस आईआरसीटीसी कैटरिंग-फूड ऑन ट्रैक एप्प से कैटरिंग की सुविधा बेहतर हो जाएगी। इस एप्प के ज़रिए आपको पीएनआर स्टेटशन सर्च करके बस अपने मनपसंद खाने का चुनाव करना है और ऑर्डर दे देना है। फिर आप स्वादिष्ट खाने का लुत्फ अपनी रेल यात्रा में ही उठा सकते हैं। ऑर्डर की जानकारी आप ई-मेल या मोबाइल पर ओटीपी से हासिल कर सकते हैं। इस एप्प में मल्टीपल स्क्रीन भी मौजूद है जो इसे और भी सरल बनाता है।
6. आईआरसीटीसी एयर- आईआरसीटीसी के द्वारा आप रेल यात्रा के साथ-साथ हवाई यात्रा का भी मज़ा ले सकते हैं। इस एप्प के ज़रिये हवाई टिकट बुक कराना बेहद आसान है। यात्री स्वाइप और शफल कर के अपनी एयर टिकट बुक करा सकता है। आईआरसीटीसी एयर से आप डोमेस्टिक व इंटरनैशनल फ्लाइट बुक करा सकते हैं। आपकी छुट्टियों के लिए इस स्मार्टफोन एप्प में एलटीसी फ्लाइट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।
7. इंडियन रेलवे ट्रेन स्टेटस- अगर आप ज्यादातर आईआरसीटीसी की सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो ये एप्प आप के स्मार्टफोन में होना बहुत ज़रूरी है। सिर्फ एक टच से आप भारतीय रेलवे से जुड़ी कई जानकारियां जैसे लाइव रनिंग ट्रेन, टाइम टेबल स्टेशन स्टेटस, पीएनआर स्टेटस और रिज़र्वेशन से संबंधित सूचना ले सकते हैं। इसके अलावा पीएनआर स्टेटस और टाइम टेबल को दुबारा चेक करने के लिए ऑफलाइन भी देख सकते हैं।
अन्य न्यूज़