Nokia 3.1 में है 13 मेगापिक्सल का कैमरा, जानिए कीमत और ऑफर्स

nokia 3.1 with 13 megapixel camera know price and offers
[email protected] । Jul 25 2018 3:23PM

Nokia ने हाल ही में भारत में अपना शानदार स्मार्टफोन नोकिया 3.1 लॉन्च किया है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा सेंसर दिया गया है।

एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 3.1 लॉन्च किया है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन की क्वालिटी शानदार है। फोन में डिस्प्ले की सुरक्षा के लिहाज से कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।

Nokia 3.1 के स्पेसिफिकेशंस 

- नोकिया का ये स्मार्टफोन ड्यूल-सिम है।

- Nokia 3.1 में 5.2 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। सुरक्षा के लिहाज से इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।

- इस फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

- स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750एन प्रोसेसर दिया गया है।

- नोकिया 3.1 ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। 

- कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। 

- सैल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये सेंसर अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है।

- 2990 एमएएच की बैटरी इस फोन को पॉवर देती है। 

-कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत और ऑफर्स:

Nokia 3.1 की भारतीय बाजार में 10,499 रुपये कीमत रखी गई है। नोकिया 3.1 को आप देशभर के रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। रिटेल स्टोर से Nokia 3.1 हैंडसेट खरीदने वाले ग्राहक अगर पेटीएम मॉल क्यूआर कोड को इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें पेटीएम पर रीचार्ज व बिल भुगतान के लिए 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को 250 रुपये के दो सिनेमा वाउचर भी दिए जाएंगे। इसके आलावा ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से इस फोन को खरीदने पर 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा। आइडिया और वोडाफोन ग्राहकों को 149 रुपये में 28 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त मिलेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़