डुअल रियर कैमरा और नॉच के साथ लॉन्च हुआ Nubia Z18, जानिए कीमत

nubia-z18-launched-with-dual-rear-camera-and-notch
[email protected] । Sep 10 2018 4:43PM

ZTE के सब-ब्रांड नूबिया ने Nubia Z18 नाम का शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही फोन के डिस्प्ले पर कंपनी ने नॉच भी दिया है।

ZTE के सब-ब्रांड नूबिया ने Nubia Z18 नाम का शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही फोन के डिस्प्ले पर कंपनी ने नॉच भी दिया है। Nubia Z18 में 6 जीबी रैम दी गई है। फोन को अभी चीन की मार्केट में लॉन्च किया गया है। यह फोन भारत कब आएगा, इसको लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

Nubia Z18 के स्पेसिफिकेशन

- Nubia Z18 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित नूबिया यूआई 6.1 पर काम करता है।

- फोन में 5.99 इंच का (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है।

- स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है।

- यह फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के विकल्प के साथ आता है। 

-इन दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं करता है।

- कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। रियर में एक 16 मेगापिक्सल और दूसरा 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

-इस फोन के कैमरे में एआई सीन रिकग्निशन, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो पेबैक, एंटी शेक टेक्नोलॉजी, पीडीएएफ और नियोविज़न 8.0 जैसे फीचर हैं। 

-सेल्फी के शौकीनों के लिए कंपनी ने फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है।

-Nubia Z18 की बैटरी 3,450 एमएएच की है।

-कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0,जीपीएस, ग्लोनास और 4जी एलटीई शामिल हैं।

कीमत और उपलब्धता

Nubia Z18 को अभी कंपनी ने चीन में लॉन्च किया। ये फोन भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। चीन में इस फोन के शुरुआती वैरिएंट की कीमत 29,300 रुपये है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़