4,230mAh बैटरी के साथ Oppo A5 हुआ लॉन्च, इसमें हैं एक से बढ़कर एक फीचर्स

oppo a 5 launched with 4,230mAh battery
[email protected] । Jul 9 2018 5:47PM

Oppo ने अपना एक और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Oppo A5 है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।

Oppo ने अपना एक और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Oppo A5 है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। ये फोन शाओमी के नोट 5 को कड़ी टक्कर देगा।

Oppo A5 के स्पेसिफिकेशंस 

Oppo A5 में 6.2 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

Oppo A5 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.1 पर चलता है।

इस फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है।

ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है।

इस फोन में 4 जीबी रैम दी गई है।

Oppo A5 ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जो अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर से लैस है।

फोन में एलईडी फ्लैश दिया गया है।

सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ओप्पो के इस फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 

इस स्मार्टफोन में 4230mAh की बैटरी दी गई है।

ओप्पो ए5 में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है।

कीमत और उपलब्धता:

कंपनी ने Oppo A5 स्मार्टफोन को अभी सिर्फ चीन में लॉन्च किया है। चीन में इस स्मार्टफोन की कीमत CNY 1,500 (लगभग 15,500 रुपये) रखी है। चीन में इसकी बिक्री 13 जुलाई से शुरू होगी। ऐसी उम्मीद है कि भारत में जल्द ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़