भारत में लॉन्च हुआ ओप्पो एफ 7, इसमें है 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा

Oppo F7 launched in India, has 25 megapixel selfie camera

भारतीय बाजार में वीवो वी 7 को टक्कर देने के लिए ओप्पो एफ 7 लॉन्च हो गया है। इस फोन की खास बात ये है कि इसमें आईफोन जैसा नॉच दिया गया है।

चीनी फोन निर्माता ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपना शानदार स्मार्टफोन एफ 7 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ओप्पो F7 की शुरूआती कीमत 21,990 रुपए है। ओप्पो एफ 7 में आईफोन जैसा जैसा नॉच दिया गया है। यह फोन ओप्पो एफ5 का अपग्रेडेड वैरिएंट है।

ओप्पो एफ 7 के स्पेसिफिकेशन्स:

-ओप्पो एफ 7 6.2 इंच फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले से लैस है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है। 

-ओप्पो एफ 7 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। 

-फोन की स्क्रीन पर आईफोन 10 की तरह टॉप पर नॉच मौजूद है।

-इस फोन को शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए मीडियाटेक हीलियो P60 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 

-ओप्पो एफ 7 में रैम के दो विकल्प हैं। पहला 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वेरियंट और दूसरा 6 जीबी रैमऔर 128 जीबी इंटरनल मेमोरी का वेरियंट है। दोनों ही वेरियंट में 256 जीबी का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। 

-ओप्पो एफ7 में वर्टीकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16MP + 5MP इमेज सेंसर मौजूद हैं। जिसका अपर्चर 1.8 है। वहीं, फ्रंट कैमरे की बात करें तो फोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। जिसका अपर्चर 2.0 है। ओप्पो ने इसमें एआई ब्यूटी 2.0 ऐप दिया है जो 296 फेसियल रिकग्निशन प्वाइंट को स्कैन कर सकता है। ओप्पो के मुताबिक ये ऐप किसी भी शख्स की उम्र, लिंग और त्वचा के रंग की पहचान कर सकता है।

-इस स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए कंपनी ने इसमें 3400 mAh की बैटरी दी है। ओप्पो का दावा है कि फोन 33.5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 13.4 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 8.3 घंटे का गेम प्ले देता है।

-फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

-फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

-ओप्पो एफ 7 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।

ओप्पो एफ 7 की कीमत:

ओप्पो एफ7 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 21,990 रुपये है जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 26,990 रुपये है। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक कार्डधारकों को 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। कंपनी, ओप्पो एफ 7 की स्क्रीन रीप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है। ओप्पो एफ-7 9 अप्रैल से ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध होगा। फोन सोलर रेड, मूनलाइट सिल्वर और ब्लैक डायमंड कलर में मिलेगा। यह स्मार्टफोन वीवो वी9 को टक्कर देगा।

- अर्चित गुप्ता

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़