ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ OPPO R17 Pro, जानिए और भी फीचर्स

oppo-r17-pro-launched-with-triple-rear-camera-know-more-features
[email protected] । Aug 24 2018 1:51PM

Oppo ने अपना एक और शानदार स्मार्टफोन Oppo R17 Pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Oppo ने अपना एक और शानदार स्मार्टफोन Oppo R17 Pro लॉन्च कर दिया है। ओप्पो के इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Oppo R17 Pro ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में आपको 8 जीबी की रैम मिलेगी।

Oppo R17 Pro के स्पेसिफिकेशन

- Oppo R17 Pro में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 19.5 है।

- ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर काम करता है। 

- शानदार परफॉरमेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

- Oppo R17 Pro में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

-  फोन में तीन रियर कैमरा दिए गए हैं। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है, दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और तीसरा सेंसर TOF 3डी स्टीरियो कैमरा है।

- Oppo R17 Pro में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है।

- यह स्मार्टफोन सुपर वूव फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करता है।

- Oppo R17 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट शामिल हैं। 

कीमत और उपलब्धता

Oppo R17 Pro की कीमत 4,299 चीनी युआन (लगभग 43,800 रुपये) है। ओप्पो आर17 प्रो की बिक्री अक्टूबर के में शुरू होगी। Oppo R17 Pro भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसको लेकर कंपनी ने कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़