डुअल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Oppo Real Me 2

oppo-real-me-2-launched-in-india-with-dual-rear-camera
[email protected] । Aug 30 2018 2:59PM

Oppo ने भारत में अपना शानदार स्मार्टफोन Oppo Real me 2 लॉन्च कर दिया है। इस फोन का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। Oppo ने Real me 1 की तुलना में Real me 2 में कई फीचर्स ऐड किए हैं।

Oppo ने भारत में अपना शानदार स्मार्टफोन Oppo Real me 2 लॉन्च कर दिया है। इस फोन का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। Oppo ने Real me 1 की तुलना में Real me 2 में कई फीचर्स ऐड किए हैं। Real me 2 में कंपनी ने फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। साथ ही इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन को 2 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। एक 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और दूसरा 4जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज। 

Oppo Real me 2 के स्पेसिफिकेशन

-फोन में 6.2 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले है, साथ ही डिस्प्ले पर नॉच भी दिया गया है।

-यह स्मार्टफोन एंड्रायड 8.1 ओरियो पर रन करता है।

-फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। बता दें Real me 1 में मीडिया टेक का P60 प्रोसेसर है।

-कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर में एक 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है।

-सेल्फी के शौकीनो के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

-फोन में 4230mAh की पावरफुल बैटरी लगी है। 

-इस फोन की सबसे अच्छी बात ये है कि कंपनी ने इसमें ट्रिपल सिम स्लॉट दिया है। आप आसानी से 2 सिम और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।

-फोन को लॉक करने के लिए फेस लॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गए है।

कीमत और उपलब्धता

Oppo Real Me 2 को एक्सक्लूसिफ तौर पर फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। इस फोन की सेल 4 सितंबर से शुरू होगी। 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 10,990 रुपए है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़