निजी सर्च इंजन्स नहीं बताते किसी को ब्राउजिंग हिस्ट्री

ऐसे बहुत से प्राइवेट सर्च इंजन मौजूद हैं जो ना तो आपके सर्च किए गए कंटेंट को स्टोर करते हैं और ना ही ट्रैक करते हैं। इन सभी प्राइवेट सर्च इंजन की मदद से आप बेझिझक कुछ भी सर्च कर सकते हैं।

जब कभी भी हमें कुछ ऑनलाइन सर्च करने की ज़रूरत पड़ती है तो हम कुई पॉपुलर सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं। पर ये सर्च इंजन सर्च की गई जानकारियों को ट्रैक करते हैं ताकि उस सर्च के हिसाब से आपके स्क्रीन पर ऐड दिखा सकें। लेकिन कभी-कभी हमें अपनी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को छुपाने के लिए प्राइवेट सर्च इंजन का इस्तेमाल करना पड़ता है। यूं तो इनकोग्निटो विंडो का ऑप्शन तो होता है लेकिन वो उतना प्राइवेट और सेफ नहीं होता। तो ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि सर्च इंजन ना तो आपकी हिस्ट्री स्टोर करें और ना ही आपके द्वारा सर्च किये गये कंटेंट को, तो आप कुछ प्राइवेट सर्च इंजन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा बहुत बार देखा गया है कि यूज़र्स को ऑनलाइन सर्च करने में कुछ डर सा रहता है कि कोई उनकी प्राइवेट सर्च की जानकारी ना ले ले या फिर कोई आई-डी पासवर्ड हैक ना कर ले। इस बातों को ध्यान में रखते हुए ऐसे बहुत से प्राइवेट सर्च इंजन मौजूद हैं जो ना तो आपके सर्च किए गए कंटेंट को स्टोर करते हैं और ना ही ट्रैक करते हैं। इन सभी प्राइवेट सर्च इंजन की मदद से आप बेझिझक कुछ भी सर्च कर सकते हैं और अपनी बातें प्राइवेट रख सकते हैं। 

आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ प्राइवेट सर्च इंजन के बारे में जो आपकी सिक्योरिटी और प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखते हैं। हां, हो सकता है कि आपको इन सर्च इंजन के इंटरफेस देखने में उतने अच्छे ना लगें पर बात अगर सेफ्टी की आती है तो थोड़ा समझौता तो करना पड़ता है।

आइए जानते हैं कुछ प्राइवेट सर्च इंजन्स के बारे में-

1.  गिबिरू:- सर्च इन्क्रिप्शन का भरोसा दिलाने वाला ये सर्च इंजन पूरी तरह से अनसेंसर्ड और इन्क्रिप्टेड है। इससे किसी भी तरह से कोई भी थर्ड पार्टी डाटा लीक होने की संभावना नहीं है। और सर्च इंजन के मुकाबले ये बहुत ही तेज़ी से चलता है क्योंकि ये गूगल कस्टम सर्च को इस्तेमाल करता है। क्रोम और फायफॉक्सब्राउजर के लिए गिबिरू सर्च बार का उपयोग किया जा सकता है।

2.  वूलफार्मअल्फा:- वूलफार्मअल्फा एक कंप्यूटेबल सर्च इंजन है। इस सटीक और बेहतरीन जानकारी देने वाले सर्च इंजन के बारे में कम लोग ही जानते हैं। वूलफार्मअल्फा प्राइवेट सर्च के लिए इनबिल्ट ऐलगोरिथ्म से कैलकुलेशन करता है जिससे कि यूज़र्स को बेहतर सर्विस मिल सके। यूज़र्स इस पर सर्च अलग-अलग टॉपिक पर कर सकता है जैसे हैल्थ, म्यूज़िक, फिटनेस, मूवीज़ आदि। अगर आप गूगल और बिंग आदि पर सर्च करते हैं तो वूलफार्मअल्फा सर्च थोड़ा अटपटा लगेगा।

3.  प्राइवेटली:- प्राइवेटली की ज़बरदस्त तेज़ “पावर सर्च” कमांड्स से आप अपना एक सर्च सोर्स सहित कई अन्य चीज़ें चुन सकते हैं। इस सर्च इंजन में कई बेहतरीन फीचर्स इनेबल हैं जैसे इसका खास फिल्टर। प्राइवेटली सर्च इंजन को आर्बे.आईटी के नाम से भी जाना जाता है। इस सर्च इंजन को आप अपने ब्राउज़र के साथ इंटीग्रेट कर सकते हैं।

4.  लुकोल:- लुकोल की गिनती एक असाधारण सर्च इंजन में होती है। ये गूगल के कस्टमाइज़ड सर्च रिज्ल्ट दिखाने के लिए उसके प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करता है। लुकोल आपके डाटा को गुप्त रखने का पूरा भरोसा ​दिलाता है। ये यूज़र्स के साथ ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों को दूर रखता है और साथ ही स्पैमर्स से भी बचाता है।

5.  हल्बी:- यूज़र्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखकर बनाया गया ये हल्बी, प्राइवेट सर्च के लिए बेहतर विकल्प है। ये सर्च इंजन आपके सर्च या लोकोशन हिस्ट्री को ट्रैक किए बिना ही इंटेलिजेंट इन्फोरमेशन देता है। हल्बी आपको सटीक तरीके से सूचना प्रदान करता है जिससे कि आपके सर्च को एनालाइज न किया जा सके। इसके साथ ही ये आपको हैकर्स से भी सुरक्षित रखता है।

6.  गीगाब्लास्ट:- ये सर्च इंजन भी बेस्ट प्राइवेट सर्च इंजन में गिना जाता है। इसने अरबों वेबपेज इंडैक्स किए हैं और ये आपके ऑनलाइन सर्च को ट्रैक किए बिना तुरंत रिज़ल्ट दिखाता है। गीगाब्लास्ट यूज़र्स के लिए बहुत ही सेफ सर्च इंजन है।

7.  डकडकगो:- डकडकगो एक सबसे बेहतर और सिक्योर माना जाने वाला सर्च इंजन है। इसका इंटरफेस बहुत ही लाजावाब है। ये यूज़र्स की सर्च को प्राइवेट रखता है और इसकी सिक्योरिटी ऐसी है कि आपको सर्च के साथ विज्ञापन भी दिखाई नहीं देंगे। इस सर्च इंजन की खास बात ये है कि इस पर रोज 10 करोड़ से ज्यादा सर्च होतो हैं।

8.  ऑस्कोबो:- ऑस्कोबो यूज़र्स को सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये सर्च इंजन किसी भी तरह के डाटा को स्टोर नहीं होने देता। इसके अलावा ये थर्ड पार्टी यूज़र्स को भी इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देता है।

9.  डिस्कनेक्ट सर्च:- डिस्कनेक्ट सर्च दरअसल गूगल, बिंग, याहू जैसे दमदार सर्च इंजन से मदद लेता है। इसके बावजूद भी ये आपके ऑनलाइन सर्च या फिर आईपी ऐड्रेस को ट्रैक नहीं करता है। इस सर्च इंजन की मदद से आप लोकेशन के आधार पर भी सर्च कर सकते हैं। सर्च के आधार पर ये आपको स्पष्ट करता है कि कौन सी सूचनाएं प्रोटेक्टेड हैं और कौन सी नहीं।

10. मेटाजेर:- मेटाजेर सर्च इंजन भी आपके द्वारा किए गए सर्च को गोपनीय रखने में मदद करता है। इस सर्च इंजन में प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल होता है जिससे आप कहीं से भी वेबपेज खोलें तो आईपी ऐड्रेस ट्रेस ना हो। हां, ये ज़रूर ध्यान में रखें कि इसकी डिफॉल्ट लैंग्वेज जर्मन है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़