Realme X भारत में हुआ लॉन्च, इसमें हैं पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 8 जीबी रैम

realme-x-launched-in-india-know-features-and-price
[email protected] । Jul 16 2019 11:38AM

रियलमी एक्स की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। यह दाम 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में बेचा जाएगा। रियलमी एक्स की बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर 24 जुलाई से शुरू होगी।

रियलमी ब्रांड के स्मार्टफोम Realme X को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन के लॉन्च होने का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। रियलमी का यह स्मार्टफोन कई मायनों में खास है। इस फोन की खासियत की बात करें तो फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। रियलमी एक्स में पॉप-अप सेल्फी कैमरे, 19.5:9 डिस्प्ले पैनल और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। फोन का स्पेशल स्पाइडर मैनः फार फ्रॉम होम एडिशन भी है। इसके अतिरिक्त रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने लॉन्च इवेंट में ऐलान किया कि कंपनी के पास भारत में 9 लाख एक्टिव यूज़र्स हैं।

इसे भी पढ़ें: ये है 15 हजार के अंदर मिलने वाले फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन

Realme X स्पेसिफिकेशन

- Realme X डुअल-सिम (नैनो) रियलमी एक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलेगा।

- फोन में 6.53 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। 

- फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

- रियरमी एक्स में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। 

- स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है।

- कैमरे की बात करें तो फोन दो रियर कैमरों के साथ आता है। रियर में एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। 

- फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

- फोन की बैटरी 3,765 एमएएच की है और यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

- कनेक्टिविटी फीचर में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमस सपोर्ट, 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Samsung, Redmi और Vivo के ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से है लैस, जानिए स्पेसिफिकेशन

रियलमी एक्स की कीमत

रियलमी एक्स की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। यह दाम 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में बेचा जाएगा। रियलमी एक्स की बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर 24 जुलाई से शुरू होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़