Reliance बनाएगी दुनिया का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर, जानें क्या है पूरी प्लानिंग?

Reliance
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 24 2025 7:49PM

रिलायंस इंडस्ट्री दुनिया का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर बनाने जा रही है। इसे गुजरात के जामनगर में बनाया जाएगा। इस सेंटर की कुल क्षमता 3 गीगावॉट होगी और दुनिया में इसका कोई मुकाबला नहीं होगा। अभी ज्यादातर ऑपरेशनल डेटा सेंटर अमेरिका में हैं और उनमें से अधिकतर की क्षमता एक गीगावट से भी कम है।

  मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री दुनिया का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर बनाने जा रही है। इसे गुजरात के जामनगर में बनाया जाएगा। इस सेंटर की कुल क्षमता 3 गीगावॉट होगी और दुनिया में इसका कोई मुकाबला नहीं होगा। अभी ज्यादातर ऑपरेशनल डेटा सेंटर अमेरिका में हैं और उनमें से अधिकतर की क्षमता एक गीगावट से भी कम है। 

 NVIDIA के साथ साझेदारी

रिलायंस ने इस प्रोजेक्ट के लिए NVIDIA के साथ हाथ मिलाया है। इसमें लगने वाले AI सेमीकंडक्टर NVIDIA से लिया जाएगा। दोनों कंपनियों ने पिछले साल अक्टूबर में भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए साथ आने का ऐलान किया था। इस मौके पर NVIDIA के CEO Jensen Huang ने घरेलू AI प्रोडक्शन पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत को अपनी AI खुद बनानी चाहिए। आपको इंटेलीजेंस आयात करने के लिए डेटा निर्यात नहीं करना चाहिए। अंबानी ने भी उनकी बात से सहमति जताते हुए भारत के डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर रेखांकित किया था। 

डेटा सेंटर चलाने के लिए बड़ी मात्रा में एनर्जी की जरूरत होती है। कई विशेषज्ञ इसके कारण से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को लेकर चिंता जता चुके हैं। अगर गुजरात में बनने वाले डेटा सेंटर की बात करें तो इसकी ज्यादातर जरूरतें ग्रीन एनर्जी से पूरी होंगी। रिलायंस इस इलाके में सौर, पवन चक्कियां औऱ ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट लागने पर भी विचार किया जा रहा है। 

मुंबई अंबानी ने भारत में AI तक लोगों की पहुंच आसान बनाने की भी बात कही थी। रिलायंस इस सेक्टर में भी टेलीकॉम सेक्टर की तरह दमदार रणनीति के साथ उतर सकती है। जियो के साथ रिलायंस ने भारत के टेलीकॉम सेक्टर की तस्वीर ही बदल दी थी। अंबानी ने बीते साल कहा था कि वो दुनिया में सबसे कम कीतम पर AI उपलब्ध कराना चाहते हैं ताकि ये सबके लिए किफायती और एक्सेसिबल हो। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़