4 रियर कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A9, जानिए फीचर्स

samsung-galaxy-a9-launched-with-4-rear-camera-know-more-features
[email protected] । Oct 12 2018 4:58PM

सैमसंग ने बेहग शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy A9 है। सैमसंग का यह फोन खास तौर पर फोटोग्राफी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस फोन की खासियत की बात करें, तो इसमें 4 रियर कैमरे दिए गए हैं।

सैमसंग ने बेहग शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy A9 है। सैमसंग का यह फोन खास तौर पर फोटोग्राफी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस फोन की खासियत की बात करें, तो इसमें 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। इस फोन के लॉन्च होने का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। इस फोन में 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Samsung Galaxy A9 (2018) की कीमत करीब 51,300 रुपये है। इस फोन को भारत में लॉन्च करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Samsung Galaxy A9 के स्पेसिफिकेशन

- इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका 1080x2220 पिक्सल है।

- Samsung Galaxy A9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है।

- यह फोन 6जीबी और 8 जीबी रैम विकल्प के साथ आता है।

- स्मार्टफोन 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन की स्टोरेज 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाई जा सकती है।

- कैमरे की बात करें, तो Samsung Galaxy A9 दुनिया का पहला 4 रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में /1.7 अपर्चर वाला 24 mp का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 10 mp टेलीफोटो कैमरा है, दूसरा कैमरा 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है। तीसरा रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा जो 120 डिग्री लेंस के साथ आता है। इस फोन का चौथा रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन के फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

- फोन फेस अनलॉक के साथ आता है।

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया हैं।

-फोन की बैटरी 3800 एमएएच की बैटरी है और ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़