अब 25,000 से कम कीमत में ले जाइये लैपटॉप

लैपटॉप लेने का मन बना रहे हैं और बजट की चिंता सता रही है तो टेंशन मत लीजिए क्योंकि आपके लिए खुशखबरी है। जी हां, अब 25,000 के अंदर आप अपने बजट में लैपटॉप खरीद सकते हैं।

लैपटॉप लेने का मन बना रहे हैं और बजट की चिंता सता रही है तो टेंशन मत लीजिए क्योंकि आपके लिए खुशखबरी है। जी हां, अब 25,000 के अंदर आप अपने बजट में लैपटॉप खरीद सकते हैं। मार्केट में कम कीमत में कई ब्रांडेड कंपनीज़ के लैपटॉप मौजूद हैं। बस आपको थोड़ी रिसर्च करनी है और अपनी पसंद का लैपटॉप अपनी ज़रूरत के अनुसार चुन कर घर ले जा सकते हैं। गौरतलब है कि मार्केट में लैपटॉप के कई ऑप्शन्स अलग-अलग स्पेसिफिकेशन में मौजूद हैं। इनमें से कुछ लैपटॉप फीचर्स के मामले में महंगे होते हैं और कुछ सस्ते। बजट और स्पेसिफिकेशन को ध्यान में रखकर ही लोग अपना मन बना पाते हैं। लेकिन कभी कई सवाल क्वॉलिटि को लेकर या फीचर्स को लेकर कस्टमर के मन में उठते हैं कि कहीं सस्ते या बजट वाले लैपटॉप खराब तो नहीं हो जाएंगे। तो इसके लिए आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हर रोज़ बदलती टेकनॉलिजि के युग में हर कंपनी का मकसद होता है अपने कस्टमर को अच्छी से अच्छी क्वॉलिटि देना। और लैपटॉप एक मशीन है तो ज़ाहिर है कि ये खराब हो भी सकती है चाहे वो सस्ता हो या महंगा। इस बात की गारंटी तो कोई नहीं देता, ये तो बस आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं। 

आज के टाइम में लैपटॉप आम आदमी की महत्वपूर्ण ज़रूरत बन गया है। अब डेस्कटॉप का ज़माना लगभग चला गया और, इसकी जगह या तो आ गए हैं लैपटॉप या फिर फैबलेट्स। इन सभी को हम अपनी ज़रूरतों के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं चाहें वो बच्चे हों या फिर प्रोफेशनल्स। मार्केट में ब्रांडेड लैपटॉप की कमी नहीं है, कुछ ब्रैंड्स जैसे एप्पल, डेल, लेनोवो, एसर, एसस, एचपी, सैमसंग, सोनी आदि मौजूद हैं। आज हम जिन लैपटॉप के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उन सभी लैपटॉप के डिस्पले का रिज़ॉल्यूशन एचडी क्वॉलिटि में आता है और ये एचडीएमआई से भी सपोर्टेड हैं। इसके साथ ही ये लैपटॉप कार्ड रीडर और इन-बिल्ट ग्राफिक्स कार्ड से लैस हैं। चलिए जानते हैं कि मार्केट में किस-किस ब्रांड के लैपटॉप आकर्षक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ मौजूद हैं। 

एप्पल के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला लैपटॉप ब्रैंड है डेल। डेल के इंसपॉयरन सीरिज़ के लैपटॉप नंबर 1 पोज़िशन पर है। आईये जानते हैं लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में:

1. डेल इंसपॉयरन 3542 (354234500iBU)
डिस्प्ले- 15.6 इंच (1366 x768 px)
प्रोसेसर- 1.7GHz इंटल कोर i3 (4th gen)
रैम- 4 जीबी
ग्राफिक्स कार्ड- इंटल एचडी 4400
स्टोरेज- 500 जीबी हार्ड ड्राइव
ऑपरेटिंग सिस्टम- Ubuntu
कीमत- 24,500 रुपये
अन्य स्पेसिफिकेशन- यूएसबी 2.0 पोर्ट, डीवीडी, इथरनेट

डेल के बाद बारी आती है एचपी के लैपटॉप की जो किफायती होने के साथ डेल के 25,000 की रेंज के लैपटॉप को टक्कर भी दे रहे हैं। एचपी लैपटॉप का कस्टमर सपोर्ट भी इसके ब्रैंड वैल्यू को दिनों दिन बढ़ा रहा है।

2. एचपी 15-AC647TU
डिस्प्ले- 15.6 इंच (1366 x768 px)
प्रोसेसर- 1.6 GHz इंटल पेन्टियम N3700 क्वॉड कोर
रैम- 4 जीबी
ग्राफिक्स कार्ड- इंटल एचडी
स्टोरेज- 500 जीबी हार्ड ड्राइव
ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज़ 10
कीमत- 24500 रुपये
अन्य स्पेसिफिकेशन- (2X) यूएसबी 2.0 पोर्ट, डीवीडी-आरडब्लू, इथरनेट

अब बात करते हैं लेनोवो के लैपटॉप की। अपने लैपटॉप की बढ़ती डिमांड और अच्छे कस्टमर सपोर्ट की वजह से लेनोवो मार्केट में तेज़ी से उभर रहा है। 25,000 रुपये के अंदर की रेंज में लेनोवो ने दो लैपटॉप उतारे हैं।

3. लेनोवो G50-45 (80E3020BIH)
डिस्प्ले- 15.6 इंच (1366x768px)
प्रोसेसर- 2GHz AMD A8 क्वॉड कोर
रैम- 4 जीबी
ग्राफिक्स- इंटिग्रेटेड रेडोन आर 5
स्टोरेज- 1 टीबी हार्ड ड्राइव
ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज़ 10
अन्य स्पेसिफिकेशंस- (2x) यूएसबी 2.0, (1x) यूएसबी 3.0, इथरनेट
कीमत- 25,000 रुपये

4. लेनोवो आइडियापैड 100 (80MH0081IN)
डिस्प्ले- 14 इंच (1366x768px)
प्रोसेसर- 2.16 GHz  इंटेल पेंटियम N3540
रैम- 4 जीबी
ग्राफिक्स- इंटेल एचडी ग्राफिक्स
स्टोरेज- 500 जीबी हार्ड ड्राइव
ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज़ 10
अन्य स्पेसिफिकेशंस- (1x) यूएसबी 2.0, (1x) यूएसबी 3.0, इथरनेट, डीवीडी-आरडब्ल्यू
कीमत- 22,000 रुपये

अब बात करते हैं आसुस ब्रैंड के लैपटॉप की। अपने आकर्षक लैपटॉप की वजह से इसने मार्केट में बहुत जल्द पकड़ बना ली है। आसुस के हाल फिलहाल में लैपटॉप समेत स्मार्टफोन की भी सेल बहुत बढ़ी है। वो इसलिए क्योंकि कम कीमत में अच्छे स्पेसिफिकेशन्स के साथ प्रोडक्ट मुहैया कराना आसुस की पहचान बन चुकी है।

5. आसुस T100HA-FU006T
डिस्प्ले- 10.1 इंच (1280x800px) टचस्क्रीन (डीटैचेबल)
प्रोसेसर- 2.24GHz इंटेल ऐटम X5-Z8500 क्वॉड-कोर
रैम- 2 जीबी
ग्राफिक्स- इंटिग्रेटेड एचडी
स्टोरेज- 64 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज़ 10
अन्य स्पेसिफिकेशंस- (1x) यूएसबी (टाइप-C), (1x) यूएसबी 2.0, माइक्रो-HDMI, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट
कीमत- 22,000 रुपये

एसर ने मार्केट में अपने एसर वन S1002 सीरिज़ लैपटॉप मार्केट में उतारा है जो विंडोज़ 10 के सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 10.1 इंच की डीटैचेबल टचस्क्रीन है। अपनी प्राइस रेंज में ये लैपटॉप भी यूज़र्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। एक नज़र इसके पूरे स्पेसिफिकेशन्स पर-
6. एसर वन S1002-15XR
डिस्प्ले- 10.1 इंच (1280x800px) डीटैचेबल टचस्क्रीन
प्रोसेसर- 1.33GHz इंटेल ऐटम Z3735F क्वॉड-कोर
रैम- 2 जीबी
ग्राफिक्स- इंटिग्रेटेड एचडी
स्टोरेज- 32 जीबी eMMC / 500GB हार्ड ड्राइव
ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज़ 10
अन्य स्पेसिफिकेशंस- (1x) माइक्रो यूएसबी, (1x) यूएसबी 2.0, माइक्रो-HDMI, माइक्रोएसडी स्लॉट
कीमत- 22,400 रुपये

तो ये थीं जानकारियां कुछ ऐसे ब्रैंडेड लैपटॉप की जो 25,000 की कम कीमत के अंदर खरीदें जा सकते हैं। चाहें वो स्टूडेंट्स हों या प्रोफेशन्लस, ये लैपटॉप हर वर्ग के यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़