मोबाइल में यह एप्स नहीं हैं तो फिर काहे का ''स्मार्टफोन''

क्या आपको पता है कि आपके स्मार्टफोन में कौन-कौन सी एप्प बेहद ज़रूरी हैं। कौन-सी वो एप्स हैं जो आपको और आपके फोन दोनों को ही स्मार्ट बना सकती हैं।

नए फोन खरीदने की उत्सुक्ता भला किसे नहीं होती.. जब कभी भी हम नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो सबसे पहले उसका कैमरा, साउंड, मेन्यू आदि सब खंगाल लेते हैं। और फिर देखते हैं कि फोन में कौन-सी एप्प पहले से ही इंस्टॉल है और कौन-सी नहीं। अपनी ज़रूरत के हिसाब से हम गूगल से अकाउंट लॉग-इन करके एप्प डाउनलोड कर लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके स्मार्टफोन में कौन-कौन सी एप्प बेहद ज़रूरी हैं। कौन-सी वो एप्स हैं जो आपको और आपके फोन दोनों को ही स्मार्ट बना सकती हैं। तो आईये हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी बेहद ज़रूरी एप्स जो आपको अपने स्मार्टफोन में निश्चित रूप से रखनी चाहिए-

ट्रूकॉलर- यह एप्प आपके इनकमिंग कॉल का जवाब देने से पहले ही कॉलर की पहचान बता देता है। आपसे कौन संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, ट्रूकॉलर उसे बताने में मदद करता है। यह एप्प कॉलर्स को पहचानता है और अनचाहे कॉल्स को ब्लॉक भी करता है। इस पॉपुलर एप्प के 15 करोड़ से भी ज्यादा यूज़र्स हैं। 

कैम स्कैनर- अक्सर हम अपने सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी रखते हैं ताकि ज़रूरत पड़ने पर यह हमारे काम आए लेकिन सोचिए यही काम हमारा फोन कर दे तो। जी हां, कैम स्कैनर एक ऐसा एप्प है जिसकी मदद से आप कोई भी ज़रूरी कागज़ को स्कैन करके पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करके रख सकते हैं। ज़रूरत पड़ने पर आप यही डॉक्यूमेंट किसी को भेज भी सकते हैं और प्रिंट भी करवा सकते हैं।  

ईज़ी बैकअप एंड रीस्टोर- 

यह एप्प अपने पुराने फोन का कंप्लीट बैकअप लेने के लिए बेहतरीन एप्प है। ईज़ी बैकअप एंड रीस्टोर एप्प के ज़रिये आप अपने एसएमएस, एमएमएस, कॉनटेक्ट, कॉल लॉग्स, एप्प का आसानी से बैकअप ले सकते हैं। 

पेटीएम- इस एप्प के बारे में भला कौन नहीं जानता। मोबाइल रिचार्ज से लेकर आपके शॉपिंग तक का ज़िम्मा इस एप्प ने उठा लिया है और अब ये हमारी ज़िन्दगी का एक अभिन्न अंग बन गया है।

रेल यात्री- यह आईआरसीटीसी एप्प का एक अल्टरनेटिव एप्लिकेशन है। इस एप्प के इस्तेमाल से आप रेल और टिकेट को लेकर आ रही परेशानी से जुड़ी अपनी सभी समस्याओं का हल निकाल सकते हैं।

डेलीहंट- यह एप्प उन लोगों के लिए बेस्ट है जो हर वक्त न्यूज़ से अपडेट रहना चाहते हैं। और इसके लिए आपको पेपर नहीं बस अपना स्मार्टफोन उठाना है और डेलीहंट एप्प डाउनलोड करना है। इस एप्प के माध्यम से आपको रोज़ाना की खबरें बड़ी आसानी से मिल जाती हैं। डेलीहंट कई भाषाओं में आपको न्यूज़ उपलब्ध कराता है। इस एप्प में आप सभी बड़े न्यूज़पेपर जैसे द टाइम्स ऑफ इंडिया, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान टाइम्स आदि पढ़ सकते हैं। 

कोड फाइंडर- जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह एप्प कोड ढूंढने के लिए है। ये एप्प आपके लिए पिनकोड, एसटीडी, आरटीओ, आईफएससी जैसे नंबरों को खोजता है। कोड फाइंडर के ज़रिए जहां कि भी जानकारी आप लेना चाहते हैं वह बड़ी आसानी से आपको मिल जाती है।

सावन- अगर आप म्यूज़िक के शौक़ीन हैं तो आपके लिए सावन एप्प सबसे अच्छा प्लेटफार्म है। इस एप्प के ज़रिये आप देसी और विदेशी दोनों ही तरह के संगीत का आनंद ले सकते हैं। आप इस एप्प को एंड्रॉयड और आईओएस पर आसनी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

बुक माय शो- इस एप्प के माध्यम से आप फिल्म से लेकर किसी भी कॉन्सर्ट या अन्य किसी रंगारंग कार्यक्रम का टिकेट बुक करा सकते हैं। 

जस्ट डायल- आप देश के किसी भी शहर में हों, आपके लिए हर खास और महत्वपूर्ण का फोन नंबर और पता आपके लिए यह एप्प देता है। इतना ही नहीं, इसके ज़रिए नज़दीकी एटीएम, इवेंट्स, रेस्त्रां आदि की भी जानकारी आसानी से मिल जाती है। अगर आपको भूख लगी है और आपके पास डोमिनोस या पिज़ा हट का नंबर नहीं है तो आप इसके माध्यम से उसका भी नंबर ले सकते हैं। 

ज़ोमेटो- ज़ोमेटो एक ऐसा एप्प है जो खाने से संबंधित सभी चीज़ें बताता है जैसे कि आसपास कहां सबसे अच्छा रेस्त्रां है, कौन सी डिश सबसे खास है और साथ ही कहां किस प्राइस रेंज में कैसा खाना मिलेगा। ज़ोमेटो एप्प के माध्यम से आप खाने के बारे में कोई भी जानकारी ले सकते हैं। ये एप्प के लिए मिनटों का काम है। 

हैप्टिक- यह एप्प हर कदम पर आपकी मदद करने के लिए बनाया गया है। इसके ज़रिये आप कई काम कर सकते हैं जैसे कि मूवी टाइमिंग्स चैक करना, रेस्तरां के लिए रिज़रवेशन करना, पीएनआर या ट्रेन का स्टेटस चैक करना, अपने मोबाइल के लिए सबसे बेहतरीन प्लान, रेंट के लिए फ्लैट ढूंढना, अपने ऑनलाइन ऑडर का स्टेटस चैक करना आदि। यह एप्प आपकी हर संभव मदद करता है और यह सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक ही एक्टिव रहता है।

तो यह हैं कुछ बेहतरीन और ज़रूरी एप्प जो आपको अपने स्मार्टफोन में रखना चाहिए। यह सभी एप्प आपकी रोज़मर्रा के काम को तो आसान बनाएगीं ही साथ ही आपके फोन को भी स्मार्ट बनाएंगी।  

शैव्या शुक्ला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़