यह हैं कम कीमत में मिलने वाली दमदार स्मार्टवॉच

smartwatches

घड़ियों के ब्रैंड में सबसे फेमस है टाइमैक्स। कंपनी ने नॉर्मल वॉच सेगमेंट में सफल होने के बाद अब स्मार्टवॉच सेगमेंट में कदम रख दिया है। भारत में टाइमैक्स ने कुछ महीने पहले ही एक नया आईकनेक्ट एक्टिव स्मार्टवॉच लॉन्च किया है।

आजकल फिट रहने का ट्रेंड ज़ोरोशोरों पर है। कोरोना के चलते लोग अपनी इम्युनिटी के साथ-साथ अपनी सेहत पर भी ज्यादा ध्यान दे रहें हैं। लोग सुबह शाम वॉक कर रहें हैं, दौड़ लगा रहें हैं और साथ ही कसरत भी कर रहें हैं। हालांकि जिम तो खुल गए हैं लेकिन कोरोना के संक्रमण के डर के चलते लोग घर पर ही वर्कऑउट करना पसंद कर रहें हैं। ऐसे में जो कसरत या वर्कऑउट कर रहें हैं, उसे ट्रैक करना भी तो ज़रूरी है। इसी लिए टेक कंपनियां स्मार्टवॉच सेगमेंट पर काफी ध्यान दे रही हैं। स्मार्टवॉचेस किसी की भी फिटनेस कि गतिविधि, हार्ट रेट, ब्लड में ऑक्सिजन की मात्रा, कैलरी काउंट, दिन में कब और कितनी बार पानी पीना है आदि सब कुछ स्मार्टवॉच आपको बताती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स और एथलीट्स के बीच स्मार्टवॉचेस का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है।

तो आइए नज़र डालते हैं कुछ बेहतरीन व सस्ती स्मार्टवॉच पर जिन्हें आपको अवश्य देखना चाहिए-

इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप से ऐसे करें पेमेंट, मगर रहें सावधान

1. Timex iconnect Active- 

घड़ियों के ब्रैंड में सबसे फेमस है टाइमैक्स। कंपनी ने नॉर्मल वॉच सेगमेंट में सफल होने के बाद अब स्मार्टवॉच सेगमेंट में कदम रख दिया है। भारत में टाइमैक्स ने कुछ महीने पहले ही एक नया आईकनेक्ट एक्टिव स्मार्टवॉच लॉन्च किया है। यह घड़ी बेहद हल्की है और 50 मीटर पानी के अंदर जाकर भी बखूबी चलती है। इसमें कैलरी ट्रैकर, वेदर फोरकास्ट, स्टेप्स और डिस्टेंस ट्रैकर, म्यूज़िक कंट्रोल और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह वॉच 37 एमएम कलर डिस्प्ले और ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर के साथ 5 कलर्स में उपलब्ध है। 

2. Amazfit Verge Lite- 

स्मार्टवॉचेस में Amazfit प्रीमियम ब्रांड में से एक है। कंपनी ने एक किफायती स्मार्टवॉच लॉन्च की है जिसकी कीमत 4,499 रुपये है। ग्राहक इसे स्नोकैप व्हाइट और शार्क ग्रे कलर वेरियंट में खरीद सकते हैं। आप इसे ऑनलाइ वेबसाइट अमेज़न इंडिया और Amazfit वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस घड़ी में 1.3 इंच की एमोलेड कलर डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की का प्रोटेक्शन दिया हुआ है। इस स्मार्टवॉच में 24 घंटों का हार्ट रेट मॉनिटर, नोटिफिकेशन अलर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और स्लीप ट्रैकिंग का फीचर है। यह स्मार्टवॉच वाटर और डस्टप्रूफ है जिसमें 390 एमएएच की बैटरी है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 20 दिनों का बैकअप देती है। साथ ही, इसमें अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं। यह स्मार्टवॉच आईओएस और एंड्रॉयड दोनों को सपोर्ट करती है। 

3. Honor Band 4-

इस स्मार्टवॉच में 0.95 इंच का अमोलेड टचस्क्रीन है और यह 17 दिन का बैटरी बैकअप देता है। यह ट्रूस्लीप फीचर के साथ आता है, जो स्लीप स्टेटस रिकग्निशन और डेटा कलेक्शन में मदद करता है। यह फीचर महंगी स्मार्टबैंड्स या स्मार्टवॉच में देखने को मिलती है। यह घड़ी बिना किसी दिक्कत के 50 मीटर तक पानी में जा कर अपना काम कर सकती है। इस स्मार्टवॉच को ग्राहक ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 2,700 रुपये है।

इसे भी पढ़ें: खेल-खेल में बच्चे इस तरह सीख सकते हैं कोडिंग

4. Realme Watch-

स्मार्टवॉच की बजटेड लिस्ट में Realme घड़ी पर विचार किया जा सकता है। कम कीमत में मिलने वाली इस स्मार्टवॉच में संगीत और कैमरा नियंत्रण है, जो कि इस बजट रेंज में कम ही मिलता है। बड़ी रंगीन स्क्रीन, ब्लड ऑक्सीजन लेवल की निगरानी, 14 स्पोर्ट्स मोड और स्मार्ट सूचनाएं जैसे फीचर्स इसमें मौजूद है। यह फैशनेबल स्मार्टवॉच 4 कलर वेरिएंट में मौजूद है औऱ इसकी कीमत 3,999 रुपये है।

5. Sonata Stride Smartwatch-

सोनाटा स्ट्राइड एंड स्ट्राइड प्रो एक स्मार्ट व फीचर से लैस स्मार्टवॉच है। यह हाइब्रिड स्मार्टवॉच ऑनलाइन वेबसाइट्स पर 3,495 रुपये में मौजूद है। आपको इस वॉच में एक पेडोमीटर जैसी सभी आवश्यक फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसकी कॉल नोटिफिकेशन फीचर इसे एक बेहतरीन घड़ी बनाती है।

6. Activefit Xtreme Smartwatch-

इस स्मार्टवॉच पर आजकल डिस्काउंट चल रहा है जिसके चलते आप इसे 3,499 रुपये में खरीद सकते हैं। फीचर्स के बारे में बात करें तो यह वॉच बिल्ट-इन थर्मामीटर, हार्ट रेट और एसपीओ 2 ट्रैकर के साथ आती है।

- शैव्या शुक्ला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़