WhatsApp का ये फीचर बहुत काम का है, अब चैट को ढूंढना नहीं होगा

WhatsApp
Unsplash

अगर आप व्हाट्सएप का यूज करते हैं, तो इन ट्रिक्स का पता होना काफी जरुरी है। इसको यूज करने के लिए आपको केवल इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है। इस लेख में हम आपको ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके काफी काम आने वाला है।

मेटा स्वामित्व व्हाट्सएप सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला एक इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बना गया है। अपने दोस्तों, परिवार व ऑफिस के वर्क के लिए व्हाट्सएप का प्रयोग काफी किया जाता है। व्हाट्सएप सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है। मेटा व्हाट्सएप यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आते ही रहती है। आइए आपको बताते हैं, इस फीचर के बारे में, जो आपको काफी मदद करेगा।

व्हाट्सएप के फीचर्स

व्हाट्सएप पर कई तरह के फीचर्स मौजूद है, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। इनमें से ज्यादातर फीचर्स के बारें में लोग जानते ही नहीं है। व्हाट्सएप का इस्तेमाल लोग चैटिंग के लिए करते हैं। कई घंटों तक लोग इस पर बात-चीत करते रहते हैं। ऐसे में अगर यूजर को कोई जरुरी मैसेज सर्च करना है, तो उसके लिए काफी मुश्किल होता है।

मैसेज पिन

अगर आप चाहते हैं, इस परेशानी से बचना तो इसके लिए व्हाट्सएप पर मैजेस पिन करने का फीचर मौजूद है। यह काफी जरुरतमंद फीचर है। इससे आप जरुरी मैसेज को पिन कर सकते हैं। आप महत्वपूर्ण मैसेज को पिन करने से वो मैसेज चैट लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई देगा। इससे आपको उस मैसेज को ढूंढने की जरुरत नहीं होगी। बता दें कि, आप 3 मैसेज को ही पिन कर सकते हैं।

कैसे करें पिन

इसके लिए सबसे पहले आप चैट पर जाएं और मैसेज को सिलेक्ट करें, इसके बाद आप जिस पिन करना चाहते हैं, फिर ऊपर से दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें। यहां आपको Pin करने का ऑप्शन दिख जाएगा। फिर इस पर क्लिक कर दें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़