6 GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo V11 Pro, जानिए और भी फीचर्स

vivo-v11-pro-launched-in-india-with-6-gb-ram-know-more-features
[email protected] । Sep 8 2018 2:31PM

वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V11 Pro लॉन्च कर दिया है। वीवो के इस फोन में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। खासियत की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी रैम दी है।

वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V11 Pro लॉन्च कर दिया है। वीवो के इस फोन में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। खासियत की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी रैम दी है।

Vivo V11 Pro के स्पेसिफिेकेशन

- Vivo V11 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है।

- फोन में 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

- यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है।

- फोन में एड्रेनो 512 जीपीयू है और 6 जीबी रैम दी गई है।

- कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में पीछे की तरफ एक 12 mp का और दूसरा 5 mp का सेंसर दिया गया है।

-सेल्फी के शौकीनों के लिए कंपनी ने फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

- फोन का कैमरा एआई आधारित फीचर के साथ आता है।

- VIVO V9 Pro में 64 gb की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 256 जीबी तक SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

-इस फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

-कनेक्टिविटी के लिए फोन में  वाई-फाई 802.11 एसी और ब्लूटूथ 5.0 शामिल है।

कीमत और उपलब्धता

VIVO V 11 PRO की बिक्री ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन होगी। फोन की कीमत को 25,990 रुपये रखी गई है। फोन की बिक्री 12 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़