Vivo Y95 लॉन्च, इसमें है डुअल रियर कैमरा और दमदार बैटरी

vivo-y95-launched-with-dual-rear-camera-know-features-here
[email protected] । Nov 15 2018 12:12PM

Vivo ने Vivo Y95 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा और डिस्प्ले पर नॉच दिया गया है। साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Vivo ने Vivo Y95 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा और डिस्प्ले पर नॉच दिया गया है। साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन में 1.9 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। आइये जानते हैं, फोन के और स्पेसिफिकेशन के बारें में..

Vivo Y95 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन 

- Vivo Y95 स्मार्टफोन में 6.22 इंच आईपीएस एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसपर 2.5 डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है।

- स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर रन करता है।

- फोन में 1.9 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

- ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 दिया गया है।

- स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम दी गई है।

- फोन में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 

- फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। 

- कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें एक सेंसर 13 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में  20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है, कैमरा एआई फेस ब्यूटी और सेल्फी फ्लैश सपोर्ट करता है।

- स्मार्टफोन को 4,030 एमएएच की बैटरी पावर देती है।

-कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, 4जी वोल्ट, ब्लूटूथ, ओटीजी, जीएम रेडियो, जीपीएस, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोन की कीमत

Vivo Y95 स्मार्टफोन की कीमत लगभग 19,100 रुपये है। इस फोन को अभी सिर्फ फिलीपींस में लॉन्च किया गया है। भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़