WhatsApp ने जारी किया शॉर्ट वीडियो मैसेज के लिए नया टॉगल, जानें कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

WhatsApp instant video message toggle
प्रतिरूप फोटो
WhatsApp instant video message toggle
Kusum । Sep 5 2023 6:28PM

व्हॉट्सएप ने इंस्टेंट वीडियो मैसेज भेजने के लिए एक नए टॉगल को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर में यूजर्स को शॉर्ट वीडियो यानी 60 सेकेंड तक की वीडियो को मैसेज के रूप में भेजने की सुविधा मिलती है।

अगर आप भी व्हॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। व्हॉट्सएप ने इंस्टेंट वीडियो मैसेज भेजने के लिए एक नए टॉगल को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर में यूजर्स को शॉर्ट वीडियो यानी 60 सेकेंड तक की वीडियो को मैसेज के रूप में भेजने की सुविधा मिलती है। फीचर को एप की सेटिंग में डिफॉल्ट रूप से एड कर दिया गया है। 

व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड और आईओएस व्हाट्सएप बीटा अपडेट में नए फीचर को जारी कर दिया है। कंपनी ने कथित तौर पर एप की सेटिंग्स में एक नया टॉगल जोड़ा है। जो यूजर्स को इस फीचर के लिए ज्यादा कंट्रोल देता है। 

Whatsapp फीचर ट्रैकर की WABetaInfo  की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IOS 23.18.1.70  के लिए Whatsapp बीटा और एंड्रॉयड 2.23.18.21 अपडेट के लिए Whatsapp बीटा में इंस्टेंट वीडियो मैसेजिंग फीचर के लिए नया टॉगल जोड़ा गया है। आने वाले दिनों में इसे और ज्यादा यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।

ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल

Whatsapp के नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को टेक्स्ट बॉक्स के बगल में ही वीडियो मैसेज का ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप करें फिर फोन का कैमरा ओपन हो जाएगा। वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आप इसे सीधे भेज भी सकते हैं। डिफॉल्ट रूप से वीडियो मैसेज में ऑडियो म्यूट रहेगा। लेकिन आप अपनी सुविधानुसार इसे ऑन कर सकते हैं। अगर आपके फोन में अब तक ये फीचर नहीं आया है तो इस फीचर को पाने के लिए आप अपने Whatsapp को अपडेट कर सकते हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़