WhatsApp के इस नए फीचर से छुपा सकते हैं अनचाहे लोगों से अपना Status, ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
Kusum । Oct 8 2024 7:05PM
व्हॉट्सऐप आए दिन कुछ ना कुछ नए फीचर्स अपने यूजर्स के लिए लाता रहता है। वहीं समय समय पर ये अपने फीचर्स में भी बदलाव करता रहता है। आज हम आपको एक ऐसे ही फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी काम आने वाला है।
Whatsapp आए दिन कुछ ना कुछ नए फीचर्स अपने यूजर्स के लिए लाता रहता है। वहीं समय समय पर ये अपने फीचर्स में भी बदलाव करता रहता है। आज हम आपको एक ऐसे ही फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी काम आने वाला है। इसमें आप Whatsapp स्टेटस को चुनिंदा लोगों से छिपा सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ आसान से तरीको को अपनाना होगा।
Whatsapp स्टेटस को छिपाने का तरीका
- सबसे पहले अपना Whatsapp को खोलें, इसके बाद ऐप के ऊपरी दाएं कोने पर स्थित तीन डॉट्स पर क्लिक करें और फिर सेटिंग में जाएं।
- सेटिंग में जाने के बाद, अकाउंट पर क्लिक करें और फिर इसमें अपनी प्राइवेसी विकल्प को चुनें।
- प्राइवेसी विकल्प में आपको स्टेटस का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको यहां भी तीन विकल्प मिलेंगे- My Contacts, My contacts except, Only share with...
- My Contacts- इससे आपका स्टेटस आपके सभी कॉन्ट्रेक्ट्स देख सकते हैं।
- My contacts except- इस विकल्प के जरिए आप उन कॉन्टैक्ट्स को चुन सकते हैं जिनसे आप अपना स्टेटस छिपाना चाहते हैं।
- Only share with...- ये विकल्प आपको केवल चुनिंदा लोगों के साथ अपना स्टेटस शेयर करने की सुविधा देता है।
- इसके बाद My contacts except को चुने और आपको उन कॉन्ट्रैक्ट्स को चुनना होगा जिन्हें आप अपना स्टेटस नहीं दिखाना चाहते। इसके बाद Done पर क्लिक करें।
- जब भी आप अब स्टेटस पोस्ट करेंगे, तो वह केवल उन्हीं लोगों को दिखेगा जिन्हें आपने चयनित किया है। जिन लोगों को आप छिपाना चाहते हैं, उन्हें आपका स्टेटस नहीं दिखाई देगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़