रेलवे लेकर आया है मुसाफिरों के लिए ट्रेन में मसाज की सुविधा

indian-railways-announcement-that-massage-facility-will-be-given-while-traveling
सुषमा तिवारी । Jun 13 2019 3:35PM

रेलवे में सफर करने के दौरान आपको मसाज करवाने का पैकेज अलग से लेना पड़ेगा इसकी अनुमानित फी 100 से 300 रुपए तक हो सकती ही। इसके अगला आपके पास आपका आइडी कार्ड जरूर होना चाहिए। इस पैकेज में कई तरह की मसाज शामिल होगी। जैसे जैतून के तेल की अगल मसाज होगी और क्रीम से अलग होगी। जिस तरह का पैकेज आप लेना चाहे।

परिवार के साथ ट्रेन में सफर करने का एक अलग ही मजा है। परिवार के साथ तो 2 से 3 दिन का सफर आराम से कट जाता है लेकिन जब सफर अकेले हो तो थोड़ा कठिन होता है। ऐसे में थकान भी ज्यादा हो जाता है। आपकी इसी थकान को मिटाने और आपको ट्रेन में आराम दिलाने के लिए भारतीय रेलवे ने ट्रेन में खास तरह की सेवा देने का ऐलान किया है। जी हां पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की तरफ से की गई है जिसमें इंदौर से आने वाली 39 ट्रेनों में सिर की चंपी और मालिश की खास सेवा भी रेलवे के तरफ से दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: मोहान की खूबसूरत वादियों के दीवाने हैं दिल्लीवाले…

मसाज सेवा से खुश हुए लोग

मसाज और मालिश सेवा शुरू करने के इस कदम को लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। लोगों को इससे काफी आराम मिलेगा। लंबे सफर में काफी थकान हो जाती है, साथ ही जो लोग बिजनेस के सिलसिले में लगातार लंबा सफर करते हैं उनके लिए राहत भरा कदम है। 

बस चलने वाली है मसाज देने वाली ट्रेन

सरकार की तरफ से सुविधाओं का वादा तो कर दिया जाता है कि ये चीज़ लागू होने वाली है, लेकिन कब लागू होगी ये नहीं बताया जाता। जैसे की सरकार की तरफ से बुलेट ट्रेन का सपना दिखाया गया। लेकिन कब तक पूरा होगा ये नहीं बताया गया। खैर मसाज सेवा के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। ये सेवा हर तरह से 15 से 20 दिन में लागू हो जाएगी। 

किस ट्रेन में मिलेगी सुविधा?

भारतीय रेलवे के अधिकारी ने बताया कि अभी ये सेवा कुछ ही ट्रेनों में दी जाएगी। इस सुविधा के लिए देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस (14317), नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12416) और इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (19325) जैसी अहम ट्रेनों को चुना गया है। शुरूआत में इन ट्रेन में 3 से 4 मसाज करने वालों को रखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: हिमालय की गोद में अगर दिन बिताना हैं तो ये रहा भारत का आखिरी गांव

भारी मुनाफा कमाने की उम्मीद

रेलवे ने अनुमान लगाया है कि अगर ये सुविधा सही तरीके से लागू हो जाती है तो इस कदम से रेलवे को अच्छा फायदा हो सकता है। इससे रेलवे को सलाना 20 लाख से ज्यादा अतिरिक्त राजस्व आय की संभावना है इसके अलावा 90 लाख से अधिक टिकट बिक्री भी हो सकती है।

कितनी हो सकती है मसाज फीस

रेलवे में सफर करने के दौरान आपको मसाज करवाने का पैकेज अलग से लेना पड़ेगा इसकी अनुमानित फी 100 से 300 रुपए तक हो सकती ही। इसके अगला आपके पास आपका आइडी कार्ड जरूर होना चाहिए। इस पैकेज में कई तरह की मसाज शामिल होगी। जैसे जैतून के तेल की अगल मसाज होगी और क्रीम से अलग होगी। जिस तरह का पैकेज आप लेना चाहे।

- सुषमा तिवारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़