जिम कॉर्बेट का ढिकाला जोन है बहुत ही खूबसूरत और शांत पर्यटक स्थल

jim corbett is a beautiful tourist destination
रेनू तिवारी । May 14 2018 5:20PM

उत्तराखंड जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ‘ढिकाला जोन’ पाटिल दून घाटी पर स्थित एक बहुत ही खूबसूरत और शांत पर्यटक स्थल है। ये ऐसी जगह है जहां आप अपने तनाव को दूर कर सकते हैं यहां की खूबसूरती और शांति आपको अपने से बांध लेगी और ये जगह छोड़ने का आपका मन बिलकुल नहीं करेगा।

उत्तराखंड जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ‘ढिकाला जोन’ पाटिल दून घाटी पर स्थित एक बहुत ही खूबसूरत और शांत पर्यटक स्थल है। ये ऐसी जगह है जहां आप अपने तनाव को दूर कर सकते हैं यहां की खूबसूरती और शांति आपको अपने से बांध लेगी और ये जगह छोड़ने का आपका मन बिलकुल नहीं करेगा।

टाइगर रिजर्व ढिकाला

ढिकाला दुनिया भर में अपनी वाइल्ड लाइफ के लिए मशहूर है। वैसे तो कोर्बेट के और भी जोन हैं जेसे झीरना, बिजरानी, सीताबनी, गैराल, दुर्गा देवी ये सभी बहुत ही खूबसूरत हैं और टाइगर रिजर्व भी है लेकिन ढिकाला इन सब में अपनी अगल पहचान के लिए जाना जाता है। ढिकाला बहुत ही घना जंगल है। यहां पर सफारी करते वक्त कब आपका सामना टाइगर से हो जाए कोई नहीं बता सकता। सफारी के दौरान ढिकाला जोन में सबसे ज्यादा जानवरों का साइट सीन होता घना जंगल होने के कारण जानवरों की संख्या ज्यादा है। यहां आपको हिरण, जंगली हाथी, चीतल, कोबरा सांप, तरह तरह के सरीसृपों और विभिन्न पक्षियों को देखने क अवसर मिलेगा।

100 साल पुराना है यहां का रेस्टहाउस

जिम कॉर्बेट में अगर आप जंगल के अंदर रहना चाहते हैं और जंगल के बीचों बीच जानवरों की आहट के साथ आप रात गुजारना चाहते हैं तो आप ढिकाला जोन में ये एडवेन्चर भी कर सकते हैं। यहां रहने के लिए एक बेहद खूबसूरत और जन्नत जेसी जगह पर एक रेस्टहाउस है। ये खूबसूरत रिजोर्ट 100 साल पुराना है इसे अंग्रेजों ने बनवाया था। इसकी बनावट आपको आकर्षित करेगी, ये काफी बड़ा है। इस जोन में केवल 20 परिवार ही एक दिन में रह सकते हैं। यहां सरकार का सख्त पहरा है। सब कुछ सरकार की निगरानी में होता है।

45 दिन पहले करनी होगी बुकिंग

उत्तराखंड सरकार के अधीन होने के कारण यहां के नियम दूसरे टूरिस्ट प्लेसों से अलग हैं। यहां जाने के लिए आपको 45 दिन पहले ऑनलाइन बुकिंग करवानी पड़ेगी। यहां पर उसी जिप्सी की एंट्री होती है जिसका जिम कॉर्बेट का परमिट होता है। सख्त चैकिंग के बाद आपको गेट से अंदर भेजा जाता है और जंगल की सुरक्षा के लिहाज से आप मीट, शराब, सिगरेट जंगल के अंदर नहीं ले जा सकते इससे आप को खतरा हो सकता है। मीट की खूशबू दूर से ही टाइगर को आने लगती है इसलिए किसी भी तरह का मांस अंदर ले जाना सख्त मना है। आप http://corbettonline.uk.gov.in/ इस साइट पर जा कर आपनी ऑनलाइन नाइट और सफारी की बुकिंग करवा सकते हैं। 

कैसे जाएं

दिल्ली से ये बेहद पास में है। यहां पर रामनगर तक आप ट्रेन, बस, कार और बाईक किसी से भी जा सकते हैं। आपको उत्तराखंड के रामनगर तक जाना होगा वहां से आप को सफारी करनी होगी। ढिकाला के अंदर जाने के लिए ये वही सफारी होगी जिसे आप ऑनलाइन बुक करेंगे।

-रेनू तिवारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़