वेलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ घूमने के लिए ये है सबसे रोमेंटिक जगह

This valentine day best place and romantic place in Delhi
सुषमा तिवारी । Feb 13 2019 6:05PM

कनॉट प्लेस के इनर सर्कल पर अंतर्राष्ट्रीय ब्रैंड के कपड़ों के शोरूम, रेस्त्रां और बार हैं। अगर आप यहां आते है तो आपका वेलेंटाइन डे काफी स्पेशल बन सकता हैं। यहां वेलेंटाइन डे पर खास तरह की सजावट की जाती हैं। सर्कल पर आपको फूलों से सजी दुकानें मिल जाएंगी।

वेलेंटाइन डे पर प्यार में डूबा हर कपल अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल प्लान करता हैं। इस प्लानिंग को और खूबसूरत बनाने के लिए हम आपके लिए ये स्पेशल आर्टिकल लेकर आये हैं कि आप इस वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ कौन सी बेस्ट लोकेशन पर जाए जहां आपका और आपके पार्टनर का दिल बाग-बाग हो जाए- 

इसे भी पढ़ेंः वैलेंटाइन डे के दिन अपने प्यार को दें यह प्यारा सा उपहार

हम बात करेंगे दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस  की। इस जगह को दिल्ली का दिल यूं ही नहीं कहा जाता, इस जगह में बसा हैं देश का इतिहास। कनॉट प्लेस को दिल्ली का सबसे बड़ा व्यवसायिक एवं व्यापारिक केन्द्र है। इसका नाम ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य ड्यूक ऑफ कनॉट के नाम पर रखा गया था। इस मार्केट का डिजाइन डब्यू एच निकोल और टॉर रसेल ने बनाया था। यह मार्केट अपने समय की भारत की सबसे बड़ी मार्केट थी।

कनॉट प्लेस के इनर सर्कल पर अंतर्राष्ट्रीय ब्रैंड के कपड़ों के शोरूम, रेस्त्रां और बार हैं। अगर आप यहां आते है तो आपका वेलेंटाइन डे काफी स्पेशल बन सकता हैं। यहां वेलेंटाइन डे पर खास तरह की सजावट की जाती हैं। सर्कल पर आपको फूलों से सजी दुकानें मिल जाएंगी। आगे जनपथ रोड पर आपको वेलेंटाइन डे के लिए स्पेशल गिफ्ट भी मिल जाएंगे यहां पर खरीदारी के लिए बहुत कुछ है। गुजराती और राजस्थान की हाथ से बने पर्स और कपड़ों को आप यहां खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप यहां सर्कल पर घूम सकते हैं। यहां का माहौल और लोगों का बज काफी शानदार होता है।

इसे भी पढ़ेंः सिंगल हैं तो कोई बात नहीं, इस तरह मना सकते हैं वैलेंटाइन डे

इसके अलावा आपको बताते है कनॉट प्लेस के स्वाद के बारे में तो जनाब कनॉट प्लेस में ऐसे ऐसे रेस्त्रां है जहां का खाना अगर आप खा लेंगे तो आपको वो स्वाद कही और नहीं मिलेगा। अगर सस्ते में अच्छा और लजीज स्वाद चाहिए तो आप जैन चावल वाला रेस्त्रां का खाना खा सकते है। यहां के खाने का स्वाद लाजवाब हैं।

इसे भी पढ़ेंः बाजारवाद के इस दौर में प्रेम भी तोहफों का मोहताज़ हो गया

रेस्त्रां के अलावा यहां रेस्त्रां और बार भी जहां खूब पार्टियां होती हैं। आप वहां पर भी एंजोय कर सकते हैं। कुछ केफे यहां पर काफी फेमस है जैसे My Bar, Where House Cafe, MRP Cafe, Lord Drinks, Volt Cafe. यहां पर वेलेंटाइन डे पर जश्न का माहौल होता हैं। लेट नाइट पार्टी होती हैं।

तो अगर आप इस वेलेंटाइन डे पर दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में आते है तो जाहिर हैं कि आपका दिन बोर नहीं होगा और आपके पार्टनर और आप का दिन काफी यादगार बन जाएगा।

- सुषमा तिवारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़