दृष्टिहीन लोगों की सहायता के लिए स्मार्ट सूटकेस और एप बनाया गया

a-smart-suitcase-and-app-designed-to-help-blind-people
[email protected] । May 7 2019 4:49PM

इनका विकास कार्नेगी मेल्लन विश्वविद्यालय ने किया है। इस नेवीगेशन एप को नेवकोग नाम दिया गया है। यह एप प्रत्येक मोड़ पर ध्वनि के माध्यम से प्रत्येक उपयोगकर्ता को चेतावनी देता है और उसे दरवाजों और दूसरी चीजों से टकराने से बचा सकता है।

वाशिंगटन। वैज्ञानिकों ने ऐसे स्मार्ट सूटकेस का निर्माण करने में सफलता हासिल की है जिनकी मदद से दृष्टिहीन लोग किसी चीज से टकराने से बच सकते हैं । इसके साथ ही ऐसे स्मार्टफोन एप का विकास किया गया है जिसकी सहायता से वे विमानपत्तनों में सुरक्षित एवं स्वतंत्ररूप से गमनागमन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: दुर्घटना के शिकार हुए बनगांव से भाजपा उम्मीदवार, सिर में आई चोट

इनका विकास कार्नेगी मेल्लन विश्वविद्यालय ने किया है। इस नेवीगेशन एप को नेवकोग नाम दिया गया है। यह एप प्रत्येक मोड़ पर ध्वनि के माध्यम से प्रत्येक उपयोगकर्ता को चेतावनी देता है और उसे दरवाजों और दूसरी चीजों से टकराने से बचा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: थरूर ने सीतारमण से मुलाकात पर कहा, भारतीय राजनीति में शिष्टाचार एक दुर्लभ गुण

इसी तरह सूटकेस जब किसी चीज से टकराने ही जा रहा होता है तो वह बीप की ध्वनि करता है। पिट्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन में इन दोनों का प्रयोग किया गया और इन्हें बेहद सफल माना गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़